लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश कर दिया गया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को यह बिल सदन के पटल पर रखा. उन्होंने कहा कि तीन तलाक बिल शादीशुदा मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने वाला है और यह देश के हित में है.
उन्होंने कहा कि तीन तलाक का दुरुपयोग हो रहा है. मुस्लिम महिलाओं को कभी ईमेल से तो कभी वाट्सएप से तलाक दिया जा रहा है इसलिए सरकार ने इसपर रोक लगाने के मकसद से तीन तलाक बिल पेश किया है.
Triple Talaq Bill has been tabled in the Lok Sabha. pic.twitter.com/eNScEBErc9
— ANI (@ANI) December 17, 2018
इसके बाद विपक्षी पार्टियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया. हंगामे और शोर-शराबे को देखते हुए स्पीकर सुमित्रा महाजन ने लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है.
#LokSabha has been adjourned till 2 pm.
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 17, 2018
वहीं राफेल सौदा, कावेरी जल, आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा समेत अलग-अलग मुद्दों पर विभिन्न पार्टियों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक सोमवार को शुरू होने के लगभग 5 मिनट बाद ही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.
संसद के शीतकालीन सत्र में उच्च सदन में लगातार हंगामा होने की वजह से अब तक एक बार भी शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो पाए हैं.
#RajyaSabha adjourned for the day following continued protests by AIADMK and DMK members over Cauvery issue. pic.twitter.com/gab7HRIDx1
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 17, 2018
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले संसद के मौजूदा कार्यकाल का यह अंतिम संपूर्ण सत्र है. 11 दिसंबर से शुरू हुआ यह शीतकालीन सत्र 8 जनवरी तक चलेगा.
इस दौरान सत्ता पक्ष की कोशिश तीन तलाक, उपभोक्ता संरक्षण, डीएनए, चिट फंड, गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम जैसे विधेयकों समेत करीब तीन दर्जन विधेयकों को पारित कराने की है. सूत्रों के मुताबिक इसमें 20 विधेयक नए हैं, जबकि बाकी सदन में पहले ही पेश किए जा चुके हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.