संसद का मॉनसून सत्र आज यानी बुधवार से शुरू हो रहा है. नरेंद्र मोदी सरकार के इस आखिरी मॉनसून सत्र के काफी हंगामेदार होने के आसार हैं.
सरकार की कोशिश जहां इस सत्र में तीन तलाक बिल, महिला आरक्षण विधेयक, भगोड़ा आर्थिक अपराधी बिल, ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा बिल समेत कई महत्वपूर्ण बिलों को इस सत्र में पास करवाने की होगी. वहीं विपक्षी पार्टियों का प्रयास सरकार को कई मुद्दों पर घेरने का होगा.
संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। तीन तलाक विधेयक और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के लिए 123वां संविधान संशोधन विधेयक सरकार के एजेंडे में ऊपर रखा गया है। pic.twitter.com/Ugb5WU3y1h
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 18, 2018
10 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र में कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस देंगे. सत्र शुरू होने से पहले बुधवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने मॉब लिन्चिंग मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया है.
Trinamool Congress gives Zero hour notice in Rajya Sabha over #MobLynching issue. The #MonsoonSession of the Parliament will begin today.
— ANI (@ANI) July 18, 2018
After TMC in Rajya Sabha, now RJD MP JP Yadav has also given an adjournment motion notice in Lok Sabha over cases of mob lynching.The #MonsoonSession of Parliament begins today. (file pic) pic.twitter.com/AFaGUbLJXX
— ANI (@ANI) July 18, 2018
इससे पहले, मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में सभी विपक्षी पार्टियों से मॉनसून सत्र को सुचारु रूप से चलाने में सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि वो सदन में जो भी मुद्दे या समस्या उठाएंगे सरकार उस पर नियमों के अनुसार चर्चा करवाने को तैयार है.
मंगलवार को ही लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने ऑल पार्टी मीट बुलाकर सत्र को सुचारु रुप से चलाने के लिए सबका सहयोग मांगा.
मानसून सत्र की पूर्व संध्या पर लोक सभा में दलों के नेताओं से भेट की। सभी ने आश्वासन दिया कि मिलकर इस सत्र को सुचारु रूप से चलने में अपना पूरा सहयोग देंगे। @LokSabhaSectt @loksabhatv pic.twitter.com/IIbzl4h5mq
— Sumitra Mahajan (@S_MahajanLS) July 17, 2018
22 दिन तक चलने वाले मॉनसून सत्र में सरकार के मुख्य एजेंडे में 3 तलाक विधेयक, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा, मेडिकल शिक्षा के लिए राष्ट्रीय आयोग जैसे कई विधेयक में हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jul 18, 2018
अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में शुक्रवार को बहस होगी
संसद में विपक्षी पार्टियों के भारी हंगामे और शोरगुल को देखते हुए राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है
सरकार को लोकसभा में बहुमत का भरोसा है. सरकार ने कहा कि वो अविश्वास प्रस्ताव पर बहस कराने के लिए तैयार है. स्पीकर ने हालांकि इसपर अभी बहस कराने की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है
लोकसभा में सरकार के खिलाफ 8 अविश्वास प्रस्ताव पेश किए गए थे. जिसमें से स्पीकर सुमित्रा महाजन ने पहले नो कॉन्फिडेंस मोशन को मंजूर कर लिया है
नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में पहला अविश्वास प्रस्ताव पेश हुआ है. इस अविश्वास प्रस्ताव को स्पीकर से मंजूरी मिल गई है. सरकार ने कहा, वो इस अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए तैयार है
लोकसभा में समाजवादी पार्टी और तेलगुदेशम पार्टी के सदस्य अलग-अलग मुद्दे पर हंगामा और नारेबाजी कर रहे हैं
कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा में कहा, 'जिस सरकार में किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं, महिलाओं-लड़कियों के साथ आए दिन रेप की घटनाएं हो रही हैं... ऐसी सरकार के खिलाफ हम अविश्वास प्रस्ताप पेश करते हैं'
विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है
मॉब लिन्चिंग मुद्दे पर विपक्षी पार्टियां लोकसभा में हंगामा और शोरगुल कर रही हैं
मॉनसून सत्र शुरू होने पर लोकसभा की कार्यवाही के दौरान टीडीपी के सदस्यों ने विशेष राज्य के मुद्दे पर हंगामा और नारेबाजी की है
संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है. राज्यसभा में नए नॉमिनेट होने वाले 4 सदस्यों को शपथ दिलाई गई है. जिन चारों सदस्यों को शपथ दिलाई गई है, उनके नाम हैं- सोनल मानसिंह, राकेश सिन्हा, राम सकल और रघुनाथ मोहपात्रा
वाईएसआर कांग्रेस के सांसदों ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जे देने की मांग को लेकर संसद भवन में महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे प्रदर्शन किया है
सरकार सदन में हर मुद्दे पर चर्चा और बहस के लिए तैयार है: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉनसून सत्र की कार्यवाही में शामिल होने के लिए संसद पहुंच गए हैं. उन्होंने सत्र शुरू होने से पहले सभी राजनीतिक पार्टियों से देशहित के मुद्दों पर चर्चा के लिए सहयोग की उम्मीद जताई
मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले तेलगुदेशम पार्टी के सांसदों ने दिल्ली में वाई एस चौधरी के घर बैठक कर चर्चा की है
सीपीआई के सांसद डी राजा ने भी मॉब लिन्चिंग, झारखंड के पाकुड़ में स्वामी अग्निवेश के साथ हुई मारपीट और बदसलूकी को लेकर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है
मॉनसून सत्र शुरू होने से पहले बुधवार को तृणमूल कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने मॉब लिन्चिंग मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाने का नोटिस दिया है
22 दिन तक चलने वाले मॉनसून सत्र में सरकार के मुख्य एजेंडे में 3 तलाक विधेयक, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा, मेडिकल शिक्षा के लिए राष्ट्रीय आयोग जैसे कई विधेयक में हैं
आज से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. बुधवार से शुरू होकर यह सत्र 10 अगस्त तक चलेगा