संसद के मॉनसून सत्र की कार्यवाही का आज यानी बुधवार को छठा दिन है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी पार्टियों ने मॉब लिन्चिंग, नीट डेटा लीक मामला, आंध्र के विशेष राज्य का दर्जा देने समेत अन्य मुद्दों पर जोरदार हंगामा किया.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल ने नीट डेटा लीक मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव की अर्जी दी.
Congress MP KC Venugopal has given adjournment notice in Lok Sabha over NEET data leak matter. (file pic) pic.twitter.com/z8Gw8RDtZe
— ANI (@ANI) July 25, 2018
वहीं लोकसभा में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी स्पीकर सुमित्रा महाजन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया. कांग्रेस ने इन दोनों पर फ्रांस के साथ हुए राफेल विमान सौदे को लेकर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया है.
खड़गे की ओर से दिए इस नोटिस में आरोप लगाया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 20 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए सदन को ‘गुमराह करने वाला बयान’ दिया था.
A Parliament Joint Committee should be made, as it was done in Bofors case, to state facts of Rafale Deal. If it is cheaper, then PM should have stated it during #NoConfidenceMotion. Now statements by BJP are just afterthoughts to mask corruption: Mallikarjun Kharge, Congress pic.twitter.com/kiCAJpWrgF
— ANI (@ANI) July 25, 2018
लोकसभा में स्पीकर ने बताया कि 5 अलग-अलग लोगों ने प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव का नोटिस दिया है लेकिन अभी यह नोटिव उनके विचाराधीन है. सुमित्रा महाजन ने सदन को बताया कि राहुल गांधी के खिलाफ भी राफेल डील मामले में 4 विशेषाधिकार हनन के नोटिस मिले हैं, लेकिन अभी किसी भी नोटिस को मंजूर नहीं किया गया है.
आंध्र के विशेष राज्य के मुद्दे पर जारी है टीडीपी का विरोध-प्रदर्शन
बुधवार को कार्यवाही शुरू होने से पहले तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के सांसदों ने संसद परिसर में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. टीडीपी के सांसद उयलवड्डा नरसिम्हा रेड्डी ने स्वतंत्रता सेनानी की पोशाक (ड्रेस) पहनकर विरोध में हिस्सा लिया.
Delhi: TDP MP Naramalli Sivaprasad dresses up as freedom fighter Uyyalawada Narasimha Reddy to protest over the demand of special status for Andhra Pradesh. Sivaprasad has earlier dressed up as a woman, a washerman & a schoolboy among others #MonsoonSession pic.twitter.com/yjcinnHCcL
— ANI (@ANI) July 25, 2018
इससे पहले, टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने अपने सांसदों से इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री पीयूष गोयल के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने का निर्देश दिया. नायडू ने आरोप लगाया कि केंद्र राज्य बंटवारे में आंध्र से किए 90 प्रतिशत वादों को पूरा करने का झूठा दावा कर रहा है.
Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu asks his MPs to consider moving a privilege motion against the Prime Minister and Union Ministers. Naidu said Centre claiming it has fulfilled 90% of the promises made in AP Reorganisation Act: is misleading: Sources (file pic) pic.twitter.com/q15itNdXVm
— ANI (@ANI) July 25, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.