बुधवार से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है. सरकार की कोशिश जहां सदन को सुचारु रूप से चलाने की होगी वहीं विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा.
बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन ने मॉनसून सत्र की रणनीति बनाने के लिए आज यानी मंगलवार को दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है. इसमें शामिल घटक दल बैठक में अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे.
National Democratic Alliance (NDA) to hold meeting today ahead of monsoon session of Parliament scheduled to begin on July 18.
— ANI (@ANI) July 17, 2018
इसके अलावा केंद्र सरकार ने भी मॉनसून सत्र से पहले मंगलवार को सर्वदलीय बैठक (ऑल पार्टी मीट) बुलाई है. लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन भी इसे लेकर मंगलवार शाम को सभी राजनीतिक पार्टियों से साथ बैठक करने वाली हैं.
Union government calls an all party meeting on 17th July ahead of Monsoon session of the Parliament.
— ANI (@ANI) July 10, 2018
#संसद के मॉनसून सत्र से पहले सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। लोकसभा अध्यक्ष भी सभी दलों के साथ बैठक करेंगी।
फाइल फोटो pic.twitter.com/uezkh0s09F— All India Radio News (@airnewsalerts) July 17, 2018
इससे पहले सोमवार को दिन में यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई थी. इस बैठक में मॉनसून सत्र की तैयारियों और राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई.
सोमवार को ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मॉनसून सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘लोकसभा में बीजेपी और सहयोगी दलों के पास बहुमत है, ऐसे में इस ऐतिहासिक विधेयक को पारित कराने के लिए आपके सहयोग की जरूरत है. मैं आशा करता हूं कि इसमें अवरोध पैदा नहीं होगा.’
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस इस विधेयक को पारित कराने में सरकार का बिना शर्त समर्थन करेगी.
Our PM says he’s a crusader for women’s empowerment? Time for him to rise above party politics, walk-his-talk & have the Women’s Reservation Bill passed by Parliament. The Congress offers him its unconditional support.
Attached is my letter to the PM. #MahilaAakrosh pic.twitter.com/IretXFFvvK— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 16, 2018
बता दें कि संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगा. 18 दिन तक चलने वाले इस सत्र में तीन तलाक, पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने समेत अन्य विधेयक सरकार के एजेंडे में टॉप पर रहने की संभावना है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.