live
S M L

संसद के मॉनसून सत्र से पहले NDA की आज बैठक, शाम को ऑल पार्टी मीट

केंद्र सरकार ने मॉनसून सत्र से पहले मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन भी इसे लेकर आज शाम सभी राजनीतिक पार्टियों से साथ बैठक करने वाली हैं

Updated On: Jul 17, 2018 10:48 AM IST

FP Staff

0
संसद के मॉनसून सत्र से पहले NDA की आज बैठक, शाम को ऑल पार्टी मीट

बुधवार से शुरू हो रहे संसद के मॉनसून सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है. सरकार की कोशिश जहां सदन को सुचारु रूप से चलाने की होगी वहीं विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगा.

बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन ने मॉनसून सत्र की रणनीति बनाने के लिए आज यानी मंगलवार को दिल्ली में अहम बैठक बुलाई है. इसमें शामिल घटक दल बैठक में अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे.

इसके अलावा केंद्र सरकार ने भी मॉनसून सत्र से पहले मंगलवार को सर्वदलीय बैठक (ऑल पार्टी मीट) बुलाई है. लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन भी इसे लेकर मंगलवार शाम को सभी राजनीतिक पार्टियों से साथ बैठक करने वाली हैं.

इससे पहले सोमवार को दिन में यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई थी. इस बैठक में मॉनसून सत्र की तैयारियों और राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई.

Congress Meeting

मॉनसून सत्र की रणनीति पर चर्चा के लिए सोमवार को सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओ की बैठक हुई

सोमवार को ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मॉनसून सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘लोकसभा में बीजेपी और सहयोगी दलों के पास बहुमत है, ऐसे में इस ऐतिहासिक विधेयक को पारित कराने के लिए आपके सहयोग की जरूरत है. मैं आशा करता हूं कि इसमें अवरोध पैदा नहीं होगा.’

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस इस विधेयक को पारित कराने में सरकार का बिना शर्त समर्थन करेगी.

बता दें कि संसद का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगा. 18 दिन तक चलने वाले इस सत्र में तीन तलाक, पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने समेत अन्य विधेयक सरकार के एजेंडे में टॉप पर रहने की संभावना है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi