संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो चुका है. पहले दिन सदन में मचे जोरदार हंगामे के बाद गुरुवार को भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रह सकता है. मोदी सरकार के खिलाफ पहले अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को होने वाली चर्चा से पहले बीजेपी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है.
इससे पहले संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव नोटिस को चर्चा और मतविभाजन के लिए स्वीकार कर लिया. अब इस पर शुक्रवार को चर्चा होगी.
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा, 'किसने कहा कि हमारे पास संख्या नहीं है.' वहीं पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा, 'हम खुश हैं कि लोकसभा अध्यक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को स्वीकार कर लिया है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jul 19, 2018
राज्य सभा और लोकसभा कल तक के लिए बर्खास्त
नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोगों पर कमान कसने के लिए लोकसभा में ‘भगोड़ा आर्थिक अपराधी बिल 2018’ पास हो गया है. इस विधेयक में ऐसे प्रावधान किए गए हैं कि अगर कोई व्यक्ति घोटाला करके विदेश भाग जाता है और देश नहीं लौटता है तो उसकी संपत्ति बिना अदालत गए जब्त की जा सकती है. यह प्रावधान 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला या कर्ज लेने वाले पर लागू होगा
नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोगों पर कमान कसने के लिए लोकसभा में ‘भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल 2018’ पास हो गया है. इस विधेयक में ऐसे प्रावधान किए गए हैं कि अगर कोई व्यक्ति घोटाला करके विदेश भाग जाता है और देश नहीं लौटता है तो उसकी संपत्ति बिना अदालत गए जब्त की जा सकती है. यह प्रावधान 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला या कर्ज लेने वाले पर लागू होगा
अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को होने वाली चर्चा के लिए वक्त तय हो गया है. बहस के लिए सबसे ज्यादा वक्त बीजेपी को मिला है. मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई है. चर्चा के लिए टीडीपी को 13 मिनट का वक्त मिला है. कांग्रेस और AIADMK को 38-38 मिनट का वक्त दिया गया है. समाजवादी पार्टी को सिर्फ 6 मिनट का वक्त दिया गया है.
पार्टी चर्चा के लिए वक्त
BJP 3.33 घंटा
CONGRESS 38 मिनट
SP 6 मिनट
AIADMK 38 मिनट
अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को होने वाली चर्चा के लिए वक्त तय हो गया है. बहस के लिए सबसे ज्यादा वक्त बीजेपी को मिला है. मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई है. चर्चा के लिए टीडीपी को 13 मिनट का वक्त मिला है. कांग्रेस और AIADMK को 38-38 मिनट का वक्त दिया गया है. समाजवादी पार्टी को सिर्फ 6 मिनट का वक्त दिया गया है.
पार्टी चर्चा के लिए वक्त
BJP 3.33 घंटा
CONGRESS 38 मिनट
SP 6 मिनट
AIADMK 38 मिनट
बीजेपी एमपी शत्रुघ्न सिन्हा-हमारे पास नंबर हैं और हमारा मनोबल भी बढ़ा हुआ है. मैंने पार्टी नहीं छोड़ी है और पार्टी ने भी मुझे नहीं छोड़ा है. जब तक मैं बीजेपी में हूं मेरा समर्थन इसे है और मैं इसके हर व्हिप को मानूंगा.
आनंद शर्मा ने कहा, सच्चाई यह है कि एजेंसियों का गलत इस्तेमाल हो रहा है. क्या देश में दो कानून हैं? एक राजनीतिक नजरिए से विपक्ष के खिलाफ और दूसरा अपनी पार्टियों के लोगों के लिए काम करता है.
पिछले दो साल में इतना पैसा देश के बाहर गया जितना दशकों में नहीं गया है. इन दो साल में स्विस बैंक में भारतीयों का पैसा बढ़ गया है. आपने कहा कि पैसा लोगों के खाता में आएगा लेकिन ये पैसा स्विस बैंक में जा रहा है-आनंद शर्मा
#NoConfidenceMotion: आम आदमी पार्टी ने अपने सांसदों को व्हिप जारी कर अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में वोट डालने को कहा
शिवसेना शुक्रवार को एनडीए सरकार का साथ देगी.
#NoConfidenceMotion: सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने फोन पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात की है.
अविश्वास प्रस्ताव पर उनकी पार्टी के स्टैंड को लेकर क्या कहना है समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव, देखें
बीजेडी ने व्हिप जारी कर अपने सांसदों से कल अविश्वास प्रस्ताव के लिए लोकसभा में मौजूद रहने को कहा है.
लोकसभा में गृहमंत्री का मॉब लिंचिंग को लेकर दिया गया बयान संतोषजनक नहीं था. इसी वजह से हमने सदन से वॉक आउट किया है. ये कोई पिंग-पोंग का खेल नहीं है कि केंद्र और राज्य एक दूसरे पर जिम्मेदार ठहराते रहें: कांग्रेस सांसद शशि थरूर
स्वाभिमान शेतकरी संगठन के नेता व सांसद राजू शेट्टी मोदी सरकार के खिलाफ वोट करेंगे.
अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा, हम कल देखेंगे कौन से क्षेत्रीय दल कांग्रेस का बी टीम के रूप में साथ देते हैं.
मॉब लिंचिंग पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बयान के खिलाफ कांग्रेस ने लोकसभा से वॉक आउट किया.
सच है कई जगह हिंसा हुई. इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है. केंद्र ने राज्य सरकार को इसे लेकर कई बार निर्देश दिए हैं: राजनाथ सिंह
भीड़ की हिंसा पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भीड़ की हिंसा रोकना राज्य सरकार का काम है. अफवाह रोकने के लिए सोशल मीडिया को पहल करनी चाहिए. इस तरह की हिंसा चिंता की बात है.
बीजेपी चाहती है कि लोगों तक सच न पहुंचे. उसका मानना है लोगों को सत्ता में बैठे लोगों से सवाल नहीं करने चाहिए.
सूत्रों के मुताबिक, एआईएडीएमके और नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी अविश्वास प्रस्ताव से खुद को अलग रख सकती है.
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करेंगे.
बीजेडी सांसद प्रसन्ना आचार्य ने राज्यसभा में कहा है कि देश भर में करीब 500 जवानों ने खुदकुशी की है. इस समय 'मारो जवा, मारो किसान' के हालात हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को लोकसभा को संबोधित कर सकते हैं. उनके अलावा लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और एक अन्य सदस्य भी सदन को संबोधित करेंगे. कांग्रेस का कहना है कि शुक्रवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर वह सफल होगी. पार्टी के मुताबिक चर्चा के दौरान वे विभिन्न मोर्चों पर नरेंद्र मोदी सरकार की 'विफलताओं और जुमलों' को उजागर करेगी.
टीडीपी अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने अपने सभी सांसदों को पत्र लिखा है. टीडीपी एनडीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई है. चंद्रबाबू नायडू ने सभी से अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने की अपील की है.
आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर YSRCP के सांसद कर रहे हैं संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन.
वहीं डीएमके ने भी टीडीपी के अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया है.
संसद के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में कांग्रेस ने मॉब लिंचिंग के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव दिया.
लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज पहले सुननी चाहिए, फिर चाहे विपक्ष में एक शख्स ही क्यों न हो. जब जरूरत पड़ेगी तब हम (शिवसेना) भी बोलेंगे. वोटिंग के दौरान उद्धव ठाकरे हमसे जैसा करने को बोलेंगे, हम वही करेंगे: अविश्वास प्रस्ताव पर संजय रावत