संसद के मॉनसून सत्र का 10वां दिन है. बुधवार को भी राज्यसभा में एनआरसी ड्राफ्ट के मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा हो रहा है. इससे पहले मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर संसद में जबरदस्त हंगामा हुआ था, जिस कारण राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर में कई बार स्थगित करनी पड़ी थी. उन्होंने सदन में अपने में बयान में कहा था कि असम समझौता 1985 में राजीव गांधी लाए थे और एनआरसी उसी में था. कांग्रेस में इसे लागू कराने की हिम्मत नहीं थी. पर हमने इसे अमल कर के दिखाया है.
राजभवन में हुई इस मीटिंग में पुलवामा हमले के बाद राज्य के लॉ एण्ड ऑर्डर पर चर्चा हुई
भारतीय वायुसेना की ओर से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास युद्धाभ्यास आयोजित किया गया.
एक तरफ जहां चीन ने पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की है, वहीं दूसरी तरफ मसूद अजहर को बैन पर रोड़ा अटका रहा है
गूगल पर इस तरह की गलतियों का ये कोई नया या पहला मामला नहीं है. पिछले साल गूगल पर 'idiot' सर्च करने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की फोटो आती थी
उप राष्ट्रपति ने कहा, 'हमें विश्वास है कि हमारे फौजी सही समय पर उन्हें सबक सिखाएंगे
Aug 1, 2018
केंद्रीय कैबिनेट ने SC/ST एक्ट मामले में सु्प्रीम कोर्ट के आदेश को बदलते हुए पुराने कानून को लागू कर दिया. सरकारी सूत्रों के मुताबिक केंद्र ने SC/ST एक्ट में सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल गिरफ्तारी पर रोक के कानून को बदलकर तत्काल गिरफ्तारी बहाल कर दी है.
लोकसभा में कमर्शियल डिविजन बिल पेश किया गया. लोकसभा में कमर्शियल डिविजन बिल पर बहस करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'करीब 34 हाई कोर्ट में जजों का पद खाली है. इसबारे में विपक्ष कोई पहल क्यों नहीं करता? '
राजनाथ सिंह को सांसदों ने बोलने नहीं दिया. वेंकैया नायडू ने राज्यसभा गुरुवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
बीजेपी नेता रूपा गांगुली ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से पूछा है कि क्या उन्हें इस बात की जानकारी है कि बंगाल में अवैध तरीके से घुसपैठिए रह रहे हैं. और बंगाल में जो हो रहा है क्या वो सिविल वार नहीं है? क्या वो जानती हैं कि हर दूसरे दिन बीजेपी के कार्यकर्ता को मारा जा रहा है.
इस बीच पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने संसद में बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की.
अमित शाह 11 अगस्त को पश्चिम बंगाल जा सकते हैं.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राज्यसभा में बोलने वाले थे लेकिन हंगामे के बीच वह अपनी बात पूरी नहीं कर पाए.
ममता बनर्जी के गृह युद्ध वाले बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखना एक मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है. उनके गृह युद्ध वाले बयान की मैं निंदा करता हूं.
राज्यसभा में आज भी अमित शाह नहीं बोल पाए.
राज्यसभा में अमित शाह के बयान के बाद आज भी हंगामा हुआ है. राज्यसभा के चेयरमैन वैंकेया नायडू ने आज अमित शाह को कल के अपने बयान को पूरा करने को कहा. जिसके बाद राज्यसभा में हंगामा होने लगा. राज्यसभा 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई.