संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में बुधवार को भी कार्यवाही हंगामेदार रहने के आसार हैं. आज (बुधवार) सुबह जैसे ही दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी पार्टियों ने देश के अलग-अलग हिस्सों में मूर्तियों को तोड़े जाने का मुद्दा उठाया और इसे लेकर जमकर हंगामा और नारेबाजी की.
राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे को देखते हुए सभापति वेंकैया नायडू ने राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
Uproar in Rajya Sabha over vandalism of statues, Andhra Pradesh Special Category Status issue and Cauvery Management Board constitution, house adjourned till 2 pm pic.twitter.com/Pm0sOJgNk8
— ANI (@ANI) March 7, 2018
लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भी हंगामे की वजह से कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी है. संसद में जारी गतिरोध को दूर करने के लिए उन्होंने दोपहर 1 बजे सभी दलों की बैठक बुलाई है.
Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan has called an all party floor leaders meeting at 1 pm today (file pic) #BudgetSession pic.twitter.com/pAAo5g58SM
— ANI (@ANI) March 7, 2018
डीएमके के सांसद टी शिवा ने तमिलनाडु बीजेपी के नेता एच राजा के पेरियार को लेकर की गई टिप्पणी पर बुधवार को राज्यसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया.
DMK MP T Siva gives adjournment motion notice under rule 267 in Rajya Sabha on BJP leader H Raja's remark on Periyar and desecration of #PeriyarStatue in Vellore. #BudgetSession
— ANI (@ANI) March 7, 2018
बुधवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले सरकार की सहयोगी तेलगू देशम पार्टी के सांसदों ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध-प्रदर्शन किया. टीडीपी सांसदों का लगातार विरोध-प्रदर्शन का यह तीसरा दिन था.
Delhi: Telugu Desam Party (TDP) MPs stage protest near Mahatma Gandhi statue in Parliament over "Special Category Status" for #AndhraPradesh among other demands pic.twitter.com/UVNFptNY61
— ANI (@ANI) March 7, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Mar 7, 2018
राज्यसभा में दोपहर 2 बजे दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर विपक्षी सदस्यों ने पीएनबी घोटाले और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने समेत अलग-अलग मुद्दों पर फिर से हंगामा और नारेबाजी की है. इसके बाद सभापति वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया
लोकसभा में दोपहर 12 बजे दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर विपक्षी सदस्यों ने एक बार फिर हंगामा और नारेबाजी किया. विपक्ष ने पीएनबी घोटाले और आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने समेत अलग-अलग मुद्दों पर हंगामा किया. स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया है
लोकसभा में भी हुए इस हंगामे और नारेबाजी के बाद स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. संसद में जारी गतिरोध को दूर करने के लिए उन्होंने दोपहर 1 बजे सभी दलों की बैठक बुलाई है
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में आज तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में विपक्षी पार्टियों ने मूर्तियों को तोड़ने को लेकर जमकर हंगामा और नारेबाजी की. इसे देखते हुए राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया