live
S M L

संसद Updates: मैं रक्षा मंत्री पर नहीं, प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगा रहा हूं- राहुल गांधी

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, पहला एयरक्राफ्ट सितंबर 2019 में डिलीवर होगा और 36 एयरक्राफ्ट साल 2022 में डिलीवर किए जाएंगे. मोल-भाव की प्रक्रिया 14 महीने में समाप्त हो गई है

| January 04, 2019, 05:00 PM IST

FP Staff

0

हाइलाइट

Jan 4, 2019

  • 17:04(IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कई सवाल किए गए, किसी सवाल का जवाब नहीं मिला. रक्षा मंत्री ने 2 घंट में अनिल अंबानी का एक बार भी नाम नहीं लिया. सवालों का जवाब देने के बजाए उन्होंने ड्रामा शुरू कर दिया.

  • 16:44(IST)

    क्या आपने (राहुल गांधी) पीएम पर तंज कसने के बाद पीएम से आंख मिलाने के बाद माफी मांगी है? यह वह तरीका नहीं है जिस तरह से एक सदन को चलना चाहिए: निर्मला सीतारमण

  • 16:32(IST)

    मेरे पास घमंड करने के लिए 'खानदान' नहीं है. प्रधानमंत्री भी गरीब बैकग्राउंड से आते हैं. वह यहां कठिन परिश्रम से पहुंचे हैं. मेरा सम्मान बरकरार है. पीएम ने उनका सम्मान बरकरार रखा है. हम सभी साधारण परिवार से आते हैं: रक्षा मंत्री निर्मला सीतरमण

  • 16:14(IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि कीमत गोपनीय समझौते पर हिस्सा नहीं हैं. मेरा सवाल है कि अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट के लिए लाया गया था. अनिल अंबानी पर फैसला करने वाला कौन था?

  • 16:08(IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यूपीए की डील में राफेल का दाम 560 करोड़ था. आपकी डील में वो 1600 करोड़ हो गया. आपने ये नहीं बताया कि दाम कैसे बढ़ा. 126 एयरक्राफ्ट की जगह 36 एयरक्राफ्ट क्यों खरीदे.

  • 16:06(IST)

    अनिल अंबानी का नाम रक्षा मंत्री ने एक बार भी नहीं लिया. अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट देने का निर्णय किसने लिया. पुराने कॉन्ट्रैक्ट को बदलकर नया कॉन्ट्रैक्ट विकसित किया गया: राहुल गांधी

  • 16:04(IST)

    जनता के पैसे के बारे में नहीं बता रहे. फ्रांस के राष्ट्रपति से मैं मिला था. क्या सौदे की कीमत बताने पर रोक है? मैं रक्षा मंत्री पर आरोप नहीं लगा रहा, न ही मनोहर पर्रिकर पर आरोप लगा रहा हूं. मैं प्रधानमंत्री पर आरोप लगा रहा हूं: राहुल गांधी

  • 15:36(IST)

    सुप्रीम कोर्ट का राफेल पर निर्णय आया 'विस्तार से यह मामला सुनने के बाद, हम 36 विमानों की खरीद के मुद्दे पर हस्तक्षेप का कोई कारण नहीं पाते हैं. व्यक्तियों की धारणा एक जांच का आधार नहीं हो सकती है.' हम सुप्रीम कोर्ट को गुमराह नहीं कर रहे हैं: निर्मला सीतारमण

  • 15:24(IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर रक्षा मंत्री का हमला

    कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा था कि कांग्रेस भारत के रक्षा सौदे के बारे में किसी देश के हेड से चर्चा नहीं करेगी, यह चर्चा सरकार ने फ्रांस से की हमसे नहीं. राहुल गांधी ने 20 जुलाई को संसद में कहा था कि मैंने फ्रांस के राष्ट्रपति से गोपनीय समझौते के बारे में पूछा था लेकिन उन्होंने इसके बारे में बताने से मना कर दिया. उन्होंने मुझे (राहुल गांधी) यह भी बताया कि लागत को सार्वजनिक करने में उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. कौन सच बोल रहा है. इनमें से एक देश को गुमराह कर रहा है. मैं यह सिद्ध करना चाहती हूं.

  • 15:18(IST)

    इमरजेंसी खरीद हमेशा दो स्क्वाड्रन है. 1982 में जब पाकिस्तान ने F-16s खरीदे, भारत सरकार ने तब MIG-23 के 2 स्क्वाड्रन erstwhile सोवियत संघ से खरीदने का फैसला किया था, 85 में दोबारा मिराग 2000 के 2 स्क्वाड्रन फ्रांस से खरीदे गए और 1987 में मिग 29 के 2 स्क्वाड्रन खरीदे गए: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

  • 14:50(IST)

    कांग्रेस एचएएल के लिए मगरमच्छ के आंसू बहा रही है. कांग्रेस सरकार ने एचएएल को 53 छूट दी. हमने 1 लाख करोड़ रुपए के ठेके दिए हैं.

  • 14:48(IST)

    जब राहुल गांधी ने HAL बेंगलुरु के पास मीटिंग आयोजित की तो उन्होंने कहा था 'राफेल तुम्हारा अधिकार है. आपको इसे बनाना चाहिए.'

  • 14:45(IST)

    रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं खड़गे जी से कहना चाहती हूं, जो स्थाई समिति के सदस्य हैं, जिन्होंने रक्षा उत्पादन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गौर किया है, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि 'स्थाई समिति को यह जानकर निराशा हुई कि 3 दशक बाद भी एचएएल आवश्यक एयरक्राफ्ट का विकास नहीं कर पाया है.'

  • 14:38(IST)

    लोकसभा में बोलते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस ने जेट खरीदने का इरादा नहीं था. हर 'एए' के ​​लिए 'क्यू' और 'आरवी' है.

  • 14:37(IST)

    रक्षा मंत्री ने कहा कि विपक्ष के वरिष्ठ सदस्य मेरा जवाब नहीं सुनना चाहते हैं. यह बेहद निराशाजनक है. देश जानना चाहता है कि रक्षा सौदे राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित है और बेहद जरूर भी हैं, चाहे वे सत्ता में हों या हम.

  • 14:34(IST)

    राफेल डील पर बोलते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन और पाकिस्तान एक बड़ा जहाजों का बेड़ा बना रहे हैं. यूपीए सरकार केवल 18 फ्लाईवे फाइटर जेट चाहती थी. यूपीए ने गतिरोध पैदा किया.

  • 14:32(IST)

    रक्षा सौदे और रक्षा में सौदे के बीच अंतर है. हम रक्षा सौदे नहीं करते. हम राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता के साथ रक्षा में सौदे करते हैं.

  • 14:24(IST)

    लोकसभा में राफेल डील पर बोलते हुए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, पहला एयरक्राफ्ट सितंबर 2019 में डिलीवर होगा और 36 एयरक्राफ्ट साल 2022 में डिलीवर किए जाएंगे. मोल-भाव की प्रक्रिया 14 महीने में समाप्त हो गई है.

संसद Updates: मैं रक्षा मंत्री पर नहीं, प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगा रहा हूं- राहुल गांधी

अपडेट 3- राफेल पर चर्चा के दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि राफेल पर वो लोग सवाल कर रहे हैं जिनकी परिवार और पार्टी का इतिहास घोटालों से पटा हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कन्फ्यूज्ड नेता ने एएनआई की महिला पत्रकार पर सवाल उठाए जबकि उस पत्रकार ने प्रधानमंत्री मोदी से सभी जरूरी मुद्दे पर सवाल किए. ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के समय रक्षा सौदों के जरिए पार्टी का फंड बढ़ाने की कोशिश होती आई है. उन्होंने कहा कि जिन लोगों का नाम अगस्ता वेस्टलेंड घोटाले में आया वो आज घोटाले की बात कर रहे हैं. नेशनल हेराल्ड में देश के करोड़ों रुपए का टैक्स लूटने वाले हमसे सवाल पूछ रहे हैं. इस बहस की तैयारी में कांग्रेस को 20 दिन से ज्यादा का समय लग गया. उन्होंने कहा- जब विपक्ष चर्चा का नेतृत्व करने के लिए एक नेता को आगे लाया, तो यह एक भ्रमित और भ्रष्ट नेता था, जो जमानत पर बाहर है. वो 20 मिनट में 20 झूठ बोलकर चले गए.

अपडेट 2- लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राफेल पर चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री सदन में आकर चर्चा को सुनें और जवाब दें. खड़गे ने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री जवाब नहीं देंगे तब तक यह मसला हल होने वाला नहीं है. कांग्रेस सांसद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ऐसे मुद्दों की जांच नहीं करेगी, इसका हल संसद के भीतर जेपीसी ही निकाल सकती है, ये बात हम कोर्ट के फैसले से पहले भी कह चुके हैं. कांग्रेस सांसद खड़गे ने कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के सामने राफेल मामले में झूठ बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार ने इस बारे में सीएजी रिपोर्ट संसद में आने की बात की थी, जो सरासर झूठ है, पीएसी का अध्यक्ष में हूं लेकिन मेरे सामने कोई रिपोर्ट आज तक आई ही नहीं है.

अपडेट 1- इस मुद्दे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के सांसद जय प्रकाश यादव ने कहा कि देश के सामने सत्ताधारी पार्टी का पोल खुल गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने जो सवाल उठाए हैं, उनका जवाब देश को जानना चाहिए. यादव ने कहा कि राफेल डील की जांच के लिए जेपीसी का गठन किया जाना चाहिए, सरकार को इससे भागना नहीं चाहिए. उन्होंने कहा सरकार ने अगर जनता के सवालों का जवाब नहीं दिया तो जनता भी 2019 में सरकार को सत्ता से हटा देगी.

लोकसभा में स्पीकर ने राफेल डील पर नियम 193 के तहत चर्चा को मंजूरी दी. इसके बाद सभी सांसदों ने एक एक कर इस पर अपनी बात रखी. पहले इस मुद्दे पर एसपी के धर्मेंद्र यादव बोलने लगे. यादव ने कहा कि यूपीए को पहले ही राफेल विमान वायुसेना को उपलब्ध करा देने थे लेकिन साल 2014 में जो सरकार आई उस पर इस डील में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सरकार ने प्राइवेट कंपनी के साथ करार किया जिसके बाद से शंकाएं और बढ़ गई हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बताए कि यूपीए के जहाज से आपका जहाज तीन गुना महंगा क्यों है. यादव ने कहा कि तकनीक सार्वजनिक नहीं की जा सकती लेकिन कीमत सार्वजनिक करने का कोई करार नहीं होता है.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi