संसद की कार्यवाही और अन्य गतिविधियों की अपडेट्स..
राज्यसभा दिन भर के लिए स्थगित. नोटबंदी को लेकर विरोध कर रहे सदस्य सदन के वेल में घुस आए थे.
2:20 PM
राज्यसभा में आरोप-प्रत्यारोप का दौर. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, दिक्कत ये है कि विपक्ष सुनना नहीं चाहता, बस सुनाना चाहता है.
गुलाम नबी आजाद ने कहा, प्रोटोकॉल के मुताबिक कोई बड़ी घोषणा करने के बाद प्रधानमंत्री इसकी जानकारी संसद में देते हैं लेकिन पहली बार ऐसा नहीं हुआ.
2:15 PM
आज मैं शपथ लेती हूं कि मैं जिंदा रहूं या मर जाऊं लेकिन पीएम मोदी को राजनीति से हटाकर रहूंगी: ममता बनर्जी
Today, I am taking pledge that either I’ll die or live but will remove PM Modi from Indian politics: Mamata Banerjee pic.twitter.com/UIvZz5FOOG
— ANI (@ANI_news) November 28, 2016
2:10 PM लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित.
12:23 PM
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, अगर आप प्रधानमंत्री को बहस में बुलाने की मांग कर रहे हैं तो वह संसद में आएंगे और बहस में हस्तक्षेप करेंगे.
You want PM to come to Lok Sabha for this debate then he will and he will make an intervention: HM Rajnath Singh in LS #DeMonetisation
— ANI (@ANI_news) November 28, 2016
12:18 PM
This deadlock can only end when the PM comes for discussion in the house: Mallikarjun Kharge,Congress in Lok Sabha #DeMonetisation
— ANI (@ANI_news) November 28, 2016
12:07 PM
नोटबंदी के मुद्दे पर हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दूसरी स्थगित. अब 2 बजे से फिर होगी कार्यवाही.
Rajya Sabha adjourned till 2 PM as uproar over #DeMonetisation continues pic.twitter.com/HzDrj1Wn3n
— ANI (@ANI_news) November 28, 2016
राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद: 18 विपक्षी पार्टियों की बैठक में हमने भारत बंद नहीं बल्कि जन आक्रोश दिवस मनाने की बात की थी. भारत बंद के लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं.
11:25 AM जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की. मुफ्ती ने कहा, 'मैंने नोटबंदी के फैसले के लिए पीएम को बधाई दी.'
11:15 AM
राज्यसभा में नोटबंदी के मुद्दे पर हंगामा जारी, 12 बजे तक के लिए स्थगित.
10:55 AM
असली भारत बंद तो प्रधानमंत्री ने कराया: मायावती
BJP is saying opposition has called for #BharatBandh, but in reality PM through his #DeMonetisation move already did this: Mayawati pic.twitter.com/rVe5jPlGB5
— ANI (@ANI_news) November 28, 2016
10:53 AM कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व पार्टी के लोकसभा सांसदों की बैठक हुई.
10:30 AM
नोटबंदी पर भारत बंद: सबकी डफली, सबका राग
राहुल गांधी ने कहा, मैं कहता हूं कि पीएम सदन में आएं तो उन्हें सही भावनाएं दिख जाएगी. वह सदन में आएंगे तो सभी आरोपों पर 'दूध का दूध, पानी का पानी' हो जाएगा. 12:26 PM
लोकसभा में प्रधानमंत्री की मौजूदगी को लेकर लगातार हंगामा होने के बाद स्पीकर सुमित्रा महाजन ने लोकसभा की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित की.
11:59 AM
नोटबंदी: विपक्ष के गुस्से का अपने हित में इस्तेमाल करते हैं मोदी
11:55 AM
बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कई ट्वीट कर नोटबंदी के मुद्दे पर समिति बनाने की मांग की है जो इस फैसले के असर सही आकलन कर सके.
I have said this before and once again I maintain and reiterate my absolute faith in our PM's sincerity, intention and great initiative.....
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 25, 2016
...to curb the menace of Black Money & Fake Currency which not only hurts the economy but also supports drugs, terror and enemies' designs..
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 25, 2016
However, I have serious concerns about the outcome, fallout & responses of the people of India & the almost united opposition in particular.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 25, 2016
........It seems our team did not do it's homework properly which is why control measures have been too little and too late......
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 25, 2016
.....All of us are solidly behind our PM in his fight against the curse of Black Money. But what are our experts and advisors doing now?....
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 25, 2016
I'm sure many of us have read analysis of noted economist Lawrence Summers, former chief economist of the World Bank & advisor to Obama Govt
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 25, 2016
..who concludes that this exercise has "resulted in chaos & loss of trust" and "without new measures, is unlikely to have lasting benefits."
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 25, 2016
Don't you think it is high time & right time to form a committee of our real experts and intellectuals like Arun Shourie, Yashwant Sinha....
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 25, 2016
....Subramanyam Swamy & other top economists and intellectuals of our party.....
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 25, 2016
....under the stewardship of our friend, philosopher & guide L.K.Advaniji & veteran Murli Manohar Joshi to help the Govt.in this hour...
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 25, 2016
I am not an economist & I don't consider myself competent to comment on the short term and long term implications of this exercise....
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 25, 2016
.....But I am certainly concerned, like all right thinking Indians......
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 25, 2016
....It is for the intellectuals & experts to ponder over this & advise in the larger & best interest of the people and the nation. Jai Hind.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 25, 2016
11:45 AM
खबर आ रही है कि एक शख्स ने नोटबंदी के मुद्दे को लेकर लोकसभा की इमारत से कूदने की कोशिश की. उसे हिरासत में ले लिया गया है.
Delhi : Person tries to jump off Lok Sabha building allegedly over the #DeMonetisation issue; Now being questioned. More details awaited.
— ANI (@ANI_news) November 25, 2016
11:30 AM
लोकसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली नोटबंदी पर बोल रहे हैं. विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की. स्पीकर सुमित्रा महाजन की तमाम कोशिशों के बाद भी शांति नहीं बन पा रही है. लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित.
11:20 AM
राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित.
11:10 AM
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने पीएम की उपस्थिति की मांग करते हुए कहा कि उन्हें सांसदों को संबोधित करना चाहिए. इस पर उपसभापति पीजे कुरियन ने कहा, 'आप बहस शुरू करिए, पीएम बीच में आ जाएंगे.'
11:05 AM
संसद की कार्यवाही की शुरुआत फिर से हंगामे के साथ हुआ है. विपक्ष फिर से अपनी पुरानी मांग- प्रधानमंत्री संसद में बहस में हिस्सा लें और बयान दें- को लेकर हंगामा कर रहा है.
10:34 AM
नोटबंदी के मुद्दे को लेकर दिल्ली में विपक्षी पार्टियों की बैठक चल रही है.
Read This Live Blog In English Here.
10:25 AM
मनमोहन सिंह के संसद में बयान पर आर जगन्नाथन की राय
10:15 AM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि कुछ लोग नोटबंदी की यह कहकर आलोचना कर रहे हैं कि सरकार ने इसके लिए तैयारी नहीं की, लेकिन असमें ऐसे लोगों की तकलीफ है कि उन्हें तैयारी का समय नहीं मिला.
पीएम मोदी 'भारत का संविधान' किताब के विमोचन कार्यक्रम में मौजूद थे. उन्होंने कहा कि भारत में डिजिटल करंसी को बढ़ावा दिए जाने का समय आ गया है.
प्रधानमंत्री ने कहा, 'हर किसी का अपने पैसे पर हक है, लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार नोट हाथ में हो. मोबाइल से भी पैसे जमा किए जा सकते हैं. यहां 100 करोड़ से ज्यादा लोगों के पास मोबाइल है. जितनी आसानी से वाट्सऐप का मेसेज भेज सकते हैं, उतने ही आराम से मोबाइल से शॉपिंग भी कर सकते हैं।'
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि जहां पहले नगरपालिकाओं में तीन-साढ़े तीन हजार करोड़ रुपए टैक्स आता था वहीं 8 नवंबर के बाद वहां 13 हजार करोड़ रुपए का टैक्स जमा हुआ है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग संविधान के तहत मिले अधिकारों का दुरुपयोग करते हैं. मोदी ने कहा कि 26 जनवरी की अहमियत 26 नवंबर (संविधान दिवस) से जुड़ी हुई है. मोदी ने छात्रों के बीच एक दिन संविधान की पढ़ाई कराए जाने का सुझाव भी दिया. यह कार्यक्रम पार्लियामेंट एनेक्स में हुआ.
10:00 AM
नोटबंदी पर सदन में चर्चा और हंगामे के बीच सरोज नागी सवाल कर रही हैं कि क्या नोटबंदी राहुल गांधी को एक संपूर्ण नेता बना पाएगी?
राज्यसभा कल 11 बजे तक के लिए स्थगित.
3:09 PM
विपक्षी सदस्य फिर से वेल में घुसे.
3:07 PM
कांग्रेस ने कहा, 2013 में बीजेपी ने भी की थी तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मौजूदगी की मांग.
3:02 PM
राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू, विपक्ष ने की पूरी चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री की मौजूदगी की मांग.
2:12 PM
राज्यसभा 3 बजे तक के लिए स्थगित.
2:11 PM
विपक्ष के सदस्य सदन के वेल में घुसे.
2:09 PM
विपक्ष ने राज्यसभा में प्रधानमंत्री की मौजूदगी की मांग की.
'हमसे कहा गया था कि प्रधानमंत्री संसद में चर्चा के दौरान मौजूद रहेंगे और हमारे सवालों का भी जवाब देंगे', राज्यसभा में गुलाम नबी आज़ाद ने कहा.
इसके जवाब में अरुण जेटली ने कहा, 'आप चर्चा करना चाहते हैं या नहीं?'.
2:05 PM
'अभी चुनाव करा लें तो पता चल जाएगा कि आप कितने लोकप्रिय है', मायावती ने राज्यसभा में सरकार से कहा.
1:24 PM
लोकसभा में अपने उपर पेपर फेंकने की घटना पर सुमित्रा महाजन ने कहा, 'यह उचित नहीं है'.
Ye uchit nahi hai: LS Speaker Sumitra Mahajan to ANI on paper thrown at her in LS
— ANI (@ANI_news) November 24, 2016
1:06 PM
राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित.
1:02 PM
राज्यसभा में मायावती ने पीएम द्वारा नोटबंदी पर कराए गए सर्वे को फर्जी बताया.
12:45 PM
तृणमूल ने राज्यसभा में कहा, नोटबंदी है बहुत बड़ा स्कैंडल.
काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ हम सब हैं. नोटबंदी उस दिशा में सिर्फ एक कदम है. चुनाव सुधार को लेकर सरकार क्या कर रही है? राजनीतिक पार्टियों को 80 फीसदी अनुदान बेनामी लोगों से मिलता है. नगदी में सिर्फ 6 फीसदी ही है काला धन: डेरेक ओ'ब्रायन, सांसद, तृणमूल कांग्रेस
12:37 PM
समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा में कहा, 'बैन लगाना बंद करे सरकार, नहीं तो जनता सरकार पर बैन लगा देगी'.
12:30 PM
शशि थरूर ने नियम 377 के तहत गुमशुदा नजीब पर चर्चा के लिए नोटिस दिया. #FLASH Shashi Tharoor gives notice under rule of 377 on urgent public attention on Najeeb missing case.
— ANI (@ANI_news) November 24, 2016
12:27 PM
नोटबंदी को यूपी चुनाव को ध्यान में रखकर लागू किया गया: समाजवादी पार्टी
नोटबंदी की नीति को कैसे लागू किया जा सकता है, जब तक इसकी चर्चा संसद में न हो जाए: नरेश अग्रवाल, सांसद, समाजवादी पार्टी
12:15 PM
राज्यसभा में बोले मनमोहन सिंह:
'प्रधानमंत्री ने लोगों से 50 दिनों का समय मांगा था. लेकिन गरीब लोगों के लिए 50 दिन कम नहीं होते. यह उनके लिए बेहद मुश्किल है.'
12:12 PM
राज्यसभा में बोले मनमोहन सिंह:
'प्रधानमंत्री को एक मजबूत प्रस्ताव के साथ सामने आना चाहिए कि कैसे इस फैसले को लागू किया जाए कि आम लोगों को परेशानी न हो. अब तक 65 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मुझे अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि सरकार, वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक ने अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई है. नोटबंदी से आम लोगों को तकलीफ हो रही है. नोटबंदी के फैसले ने मुद्रा व्यवस्था और बैंकिंग व्यवस्था में लोगों के भरोसे को कमजोर किया है.'
12:08 PM
नोटंबदी पर चर्चा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बोलने की इजाजत मिली.
Important to take note of the grievances of the people suffering: Former PM Manmohan Singh #DeMonetisation pic.twitter.com/RfE301KBJ6
— ANI (@ANI_news) November 24, 2016
12:05 PM
राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू, पीएम मोदी राज्यसभा में मौजूद, जेटली ने कहा प्रधानमंत्री बहस में हिस्सा लेंगे
11:55 AM
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने बोलने की इजाजत मांगी. उन्हें इजाजत मिली भी लेकिन बीजेपी ने उन्हें बोलने नहीं दिया: आनंद शर्मा, कांग्रेस
पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद देश में आर्थिक अव्यवस्था है. विपक्ष इस पर जवाब मांग रहा है तो गलत क्या है: आनंद शर्मा, कांग्रेस
11: 45 AM
समाजवादी पार्टी के अक्षय यादव ने लोकसभा में कागज फाड़कर स्पीकर सुमित्रा महाजन पर फेंके.
11:20 AM
हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित.
11:10 AM
लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हुई. इस बीच राज्यसभा में हंगामा जारी है. अरुण जेटली ने विपक्ष से चर्चा शुरू करने की अपील की है.
If there is no debate, nobody from the opposition is going to be allowed to speak: Finance Minister Arun Jaitley in Rajya Sabha
— ANI (@ANI_news) November 24, 2016
11:02 AM
राज्यसभा वित्त मंत्री अरुण जेटली बोलने के लिए खड़े हुए लेकिन विपक्षी दल प्रधानमंत्री की मौजूदगी की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर सदन में हंगामा हो रहा है.
10:50 AM
मायावती ने पीएम द्वारा नोटबंदी पर कराए गए सर्वे को फर्जी बताया है.
The survey is fake and sponsored: BSP Chief Mayawati on 90% back #DeMonetisation move in PM Modi's app survey pic.twitter.com/mHdRvLKr88
— ANI (@ANI_news) November 24, 2016
10:42 AM
लगातार हंगामे और स्थगन की भेंट चढ़ रही संसद में गुरुवार को पीएम मोदी विपक्ष को जवाब दे सकते हैं. पीएम मोदी राज्यसभा में मौजूद रहेंगे. नोटबंदी के विरोध में संसद में लगातार गतिरोध जारी है. लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बाधित हो रही है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी समेत समूचा विपक्ष पीएम मोदी से जवाब मांग रहा है. लेकिन सरकार का कहना है कि नोटबंदी पर वित्तमंत्री अरुण जेटली जवाब देंगे.
10:40 AM
राज्यसभा में नोटबंदी पर चर्चा के लिए 9 घंटे आवंटित किये गये है जिसमें से 24 लोग बोल सकते हैं. माना जा रहा है कि वित्तमंत्री अरुण जेटली विपक्ष के आरोपों का जवाब देंगे.
सरकार कई बार कह चुकी है कि वो संसद में नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा के लिये तैयार है. लेकिन विपक्षी दल नियम 56 के तहत चर्चा कराने की मांग कर रहे हैं. हालांकि सरकार ये साफ कर चुकी है कि नोटबंदी का फैसला किसी भी हालत में वापस नहीं होगा.
इससे पहले नोटबंदी के ऐलान के बाद कल बुधवार को पीएम मोदी पहली दफे लोकसभा पहुंचे. लेकिन भारी शोर-शराबे के चलते लोकसभा की कार्यवाही को गुरुवार तक के लिय स्थगित करना पड़ गया था.
10:00 AM
केन्द्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने विपक्ष के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि पहले विपक्ष पीएम के सदन में मौजूद रहने की मांग को लेकर हंगामा कर रहा था और जब वह सदन में मौजूद है तो वह काम करने क्यों नहीं दे रहा है। वेंकैया ने कहा कि हंगामा करना विपक्ष की आदत हो गई है।
नोटबंदी के विरोध में विपक्ष की एकता दिनों दिन मजबूत होती दिखाई दे रही है. 13 पार्टियों के 200 सासंदों ने नोटबंदी का विरोध करते हुए संसद परिसर में प्रदर्शन किया. वहीं जंतर-मंतर पर ममता बनर्जी ने सरकार के खिलाफ जंतर-मंतर पर रैली की उसमें जेडीयू, एसपी और एनसीपी के नेता भी शामिल हुए. लेकिन राज्यसभा में पीएम मोदी के मौजूद होने से संसद में सार्थक बहस की उम्मीद की जा सकती है.
ममता बनर्जी ने मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि सरकार करा ले 'नोटबंदी पर चुनाव'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.