राम मंदिर, राफेल विमान सौदे, आंध्र प्रदेश पुनर्गठन कानून को लागू करने की मांग और कावेरी डेल्टा क्षेत्र के किसानों के मुद्दों को लेकर संसद के दोनों सदनों में गुरुवार को भी विभिन्न दलों के सदस्यों ने हंगामा किया. शोर-शराबे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के महज 10 मिनट के भीतर ही स्थगित कर दी गई वहीं लोकसभा दो बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.
शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन लोकसभा की कार्यवाही शिमोगा से नवनिर्वाचित सांसद बीवाई राघवेंद्र को शपथ दिलाने के साथ शुरू हुई. इसके बाद सदन ने 13 दिसंबर, 2001 के संसद हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी. दिवंगत पूर्व सदस्य एमएच अंबरीश को भी श्रद्धांजलि दी गई. सदन में प्रश्नकाल शुरू होते ही कांग्रेस, शिवसेना, टीडीपी और एआईएडीएमके के सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के निकट पहुंच गए.
हाथों में तख्तियां लिए हुए कांग्रेस सदस्य राफेल मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग कर रहे थे. वहीं शिवसेना के सदस्यों ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की मांग करते हुए नारेबाजी की. एआईएडीएमके के सदस्यों ने कावेरी डेल्टा के किसानों के लिए न्याय की मांग करते हुए नारेबाजी की. टीडीपी के सदस्य आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम को पूरी तरह लागू करने और प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे थे.
आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि
लोकसभा अध्यक्ष ने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपने स्थानों पर लौटने की अपील की. लेकिन सदस्यों का शोर-शराबा जारी रहा. हंगामा नहीं थमने पर उन्होंने कार्यवाही 11 बज कर 20 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी. कार्यवाही फिर शुरू होने पर भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी रही और कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
दो बार के स्थगन के बाद 12 बजे कार्यवाही आरंभ होने पर भी सदन में नारेबाजी जारी रही. हंगामे के बीच ही अध्यक्ष ने आवश्यक कागजात सभापटल पर रखवाए और शून्यकाल चलाने का प्रयास किया. इस दौरान शिवसेना के आनंद राव अडसूल और बीजेपी की मीनाक्षी लेखी ने अपने विषय उठाए. हंगामा थमता नहीं देख लोकसभाध्यक्ष ने सदन की बैठक दिन भर के लिए स्थगित कर दी.
राज्यसभा में भी बैठक शुरू होने पर संसद भवन पर हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद सभापति एम वेंकैया नायडू ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए.
इसके बाद उन्होंने कहा कि अलग अलग मुद्दों पर चर्चा के लिए उन्हें चार नोटिस मिले हैं जिन्हें उन्होंने स्वीकार नहीं किया है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, आंध्र प्रदेश से जुड़े मुद्दों और अन्य सभी मुद्दों पर सदन में चर्चा की अनुमति दी जाएगी. नायडू अपनी बात पूरी भी नहीं कर पाए थे कि एआईएडीएमके के सदस्य कावेरी नदी पर बांध बनाए जाने के विरोध में नारे लगाते हुए आसन के समक्ष आए गए. डीएमके के सदस्य भी यही मुद्दा उठाते हुए अपने स्थानों से आगे आ गए.
राज्यसभा की कार्यवाही भी दिन भर के लिए स्थगित
वाईएसआर कांग्रेस के सदस्य आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग करते हुए आसन के समक्ष आ गए. अन्य दलों के सदस्य अपने अपने स्थानों से ही अपने मुद्दे उठाने की कोशिश करते रहे. सभापति ने आसन के समक्ष आए सदस्यों से अपने स्थानों पर लौट जाने की अपील करते हुए कहा ‘हर मुद्दे पर चर्चा की अनुमति दी जाएगी. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि सदन चले.’
उन्होंने कहा, ‘आज ही, संसद हमले की 17वीं बरसी पर, हमले में जान गंवाने वालों को हमने श्रद्धांजलि दी है. उनके बलिदान को याद करते हुए सदन में कम से कम आज कोई व्यवधान नहीं होना चाहिए. इससे गलत संदेश जाएगा.’ सभापति ने कहा कि अगर सदस्य अपने स्थानों पर वापस नहीं जाएंगे तो उन्हें सदन की बैठक दिन भर के लिए स्थगित करने को बाध्य होना पड़ेगा. अपनी बात का असर नहीं होते देख, नायडू ने 11 बज कर करीब दस मिनट पर बैठक दिन भर के लिए स्थगित कर दी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.