कठुआ. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज पाकिस्तान पर भारत को धार्मिक आधार पर बांटने के लिए ‘षड्यंत्र’ रचने का आरोप लगाया और कहा कि पाकिस्तान भारत को तोड़ने में सफल नहीं होगा.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह आज कठुआ जिले में शहीद दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रह थे. जहां गृहमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान भारत को धार्मिक आधार पर बांटने का षड्यंत्र रच रहा है लेकिन वह सफल नहीं होगा. हमें 1947 में धार्मिक आधार पर बांटा गया था.
हम उसे भूल नहीं पाए हैं..सभी भारतीय भाई हैं, चाहे वे हिंदू मां की कोख से पैदा हुए हों या मुस्लिम मां की कोख से. उन्होंने कहा कि भारत के अलावा विश्व में कहीं भी इस्लाम के 72 फिरके शांतिपूर्ण तरीके से साथ नहीं रहते.
उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री के तौर पर वह यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि भारत सभी को साथ लेकर और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने पाकिस्तान को उसकी धरती से आतंकवाद की बुराई के खात्मे के लिए भारत के सहयोग की पेशकश की.
मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान अगर आतंकवाद के खात्मे को लेकर गंभीर है, लेकिन वह यह करने में असमर्थ है तो हम वहां से आतंकवाद का खात्मा के वास्ते मदद को तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान के साथ शांति के साथ रहना चाहते हैं लेकिन वह भारत के खिलाफ एक छद्म युद्ध को प्रायोजित करने में लिप्त हुआ है. सिंह ने कहा कि भारत के प्रत्येक प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के साथ संबंध सुधारना चाहा लेकिन उसने शांति की भाषा नहीं समझी और भारत पर चार बार हमला किया. हालांकि हमारे बहादुर सैनिकों ने उन्हें करारा जवाब दिया.
(न्यूज 18 से साभार)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.