live
S M L

इमरान को दिया जाना चाहिए एक और मौका: महबूबा मुफ्ती

महबूबा ने कहा, 'पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान को डोजियर दिया गया था लेकिन अपराधियों को सजा देने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई'

Updated On: Feb 19, 2019 06:30 PM IST

FP Staff

0
इमरान को दिया जाना चाहिए एक और मौका: महबूबा मुफ्ती

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के बयान पर अपने विचार साझा किए हैं. मुफ्ती ने कहा कि वह इमरान के बयान से सहमत नहीं हैं, हालांकि उन्होंने इमरान को एक मौका और देने की वकालत भी की है.

महबूबा ने इमरान के बयान पर कहा, 'असहमत हूं (इमरान के बयान से), पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान को डोजियर दिया गया था लेकिन अपराधियों को सजा देने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब बात करने का समय आ गया है.' हालांकि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्मयंत्री ने इमरान खान को एक मौका और देने की वकालत भी की.

उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को एक मौका और मिलना चाहिए, क्योंकि वह हाल ही में इस पद पर निर्वाचित हुए हैं.' पुलवामा हमले के बाद हो रही बयानबाजी पर भी मुफ्ती ने साफ कहा कि बेशक चुनाव संबंधी बयानबाजी बहुत हो रही हैं.

गौरतलब है कि मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पुलवामा हमले के संबंध में एक बयान जारी किया. इसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस हमले का जिम्मेदार नहीं है. साथ ही इमरान ने कहा कि अगर भारत सबूत साझा करेगा तो वह जिम्मेदारों पर कार्रवाई जरूर करेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi