live
S M L

पद्मावत विरोध: इस नुक्सान की भरपाई किसकी जेब से होगी

पद्मावत के विरोध में करणी सेना ने पूरे देश में अब तोड़ फोड़ शुरू कर दी है.

Updated On: Jan 24, 2018 05:32 PM IST

FP Staff

0
पद्मावत विरोध: इस नुक्सान की भरपाई किसकी जेब से होगी

जैसे-जैसे पद्मावत की रिलीज की तारीख पास आती जा रही है वैसे ही प्रदर्शनकारियों का विरोध और आक्रात्मक रूप लेता जा रहा है. सुप्रीम ने पद्मावत को बैन करने को लेकर दाखिल की गई याचिका को खारीज कर दिया है. इसके बाद करणी सेना ने पूरे देश में अब तोड़ फोड़ शुरू कर दी है.

padmavat row protest (4)

यूपी सरकार के पद्मावत की रिलीज को समर्थन देने के बाद प्रदर्शनकारी यूपी में जमकर विरोध कर रहे हैं. ये तस्वीर मेरठ के पीवीएस मॉल की है जिस पर प्रदर्शकारियों ने पत्थरबाजी करके शीशे तोड़ दिए. इसके बाद पुलिस अपनी जांच में लगी है.

padmavat row protest (3)

करणी सेना के इस विरोध में लोगों का काफी नुकसान भी हो रहा है. प्रदर्शनकारी रस्तों पर वाहन जलाने पर उतारू हो चुके आए हैं.

padmavat row protest (2)

इस विरोध का असर गुरुग्राम में भी देखने को मिला. प्रदर्शनकारियों ने वजीरपुर-पटौदी रस्ते को ब्लॉक कर जमकर विरोध किया.

padmavat row protest (1)

रस्ते ब्लॉक करने का ये सिलसिला दिल्ली-जयपुर हाईवे पर भी दिखा. यहां लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

(फोटो : इंडियन एक्सप्रेस)

(फोटो : इंडियन एक्सप्रेस)

गुस्साई भीड़ का ये विरोध गुजरात में भी दिख रहा है. जहां लोग जमकर तोड़ फोड़ कर रहे है. ये तस्वीर अहमदाबाद के एक  मॉल की है जहां प्रदर्शनकारियों ने तोड़ फोड़ की.

padmavat contro

गुरुग्राम के सोहना सड़क पर एक बस को जला कर रास्ता ब्लॉक कर दिया गया.

यहां देखें वीडियो

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi