कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति को लेकर सरकार पर तीखा प्रहार किया है. चिदंबरम ने बुधवार को कहा 'सरकार आर्थिक गिरावट को लेकर बेखबर है. यशवंत सिन्हा ने इस बारे में जो कुछ कहा है, वह कांग्रेस पिछले काफी समय से कहती आई है.'
Yashwant Sinha speaks Truth to Power. Will Power now admit the Truth that economy is sinking?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 27, 2017
चिदंबरम ने कहा कि उद्योगों सहित सभी क्षेत्र के लोगों को अर्थव्यवस्था के इस हालात के बारे में खुलकर बोलना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हम जब अर्थव्यवस्था के बारे में बोलते थे तो हमसे चुप हो जाने को कहा जाता था. मगर सरकार ने जो घातक रास्ता चुना है उसके बारे में कांग्रेस खुलकर बोलती रहेगी.’
TRUTH 2: "Instilling fear in the minds of the people is the name of the new game" says Yashwant Sinha.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 27, 2017
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने एक अंग्रेजी अखबार में लिखे अपने लेख में वित्त मंत्री अरुण जेटली की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने ‘अर्थव्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया है.’ चिदंबरम ने कहा, ‘हम इस बात से खुश हैं कि यशवंत सिन्हा ने सच बोला और अर्थव्यवस्था के बारे में हमारे विचारों को दोहराया.’
पूर्व वित्त मंत्री ने दावा किया कि, ‘उनके (यशवंत सिन्हा) विचार बीजेपी और अन्य दलों के सांसदों से अलग नहीं हैं जो वो हमें पिछले कई महीनों से निजी तौर पर बता रहे हैं या कानाफूसी कर रहे हैं. यह हमारे दौर की दुखद बात है कि सांसद जो अपने आसपास देख या सुन रहे हैं, विशेषकर अपने निर्वाचन क्षेत्रों में, उसे कहने से वो डर रहे हैं. इसके बावजूद हम अपने को मुक्त देश कहते हैं.’
What the media did not show you today: @PChidambaram_IN speaks on former FM Yashwant Sinha's precise observations on state of the economy. pic.twitter.com/rQUaqyUnuO
— Congress (@INCIndia) September 27, 2017
उन्होंने देश में ‘भय के माहौल’ की चर्चा करते हुए कहा कि जीएसटी के कारण न केवल छोटे और मझोले उद्योग बंद हो रहे हैं बल्कि बड़े उद्योगों को भी इसका प्रतिकूल प्रभाव समझ आने लगा है. उन्होंने कहा कि 'उद्योगों सहित मेरी आप सभी विशेष कर अर्थव्यवस्था के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों से अपील है कि वो डरे हुए बिना बोले और लिखें. डर को छोड़ दो.’
ETERNAL TRUTH: No matter what Power does, ultimately Truth will prevail.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 27, 2017
चिदंबरम ने कहा, ‘मैं पूछना चाहता कि सरकार प्रधानमंत्री के बयानों और पार्टी के नारों के पीछे कब तक छिपी रहेगी. मैं जब भी देश में कहीं दौरा करता हूं तो यह सुनने को मिलता है, ‘अच्छे दिन तो आए नहीं, ये बुरे दिन कब जाएंगे.’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी पिछले लगभग 18 महीने से अर्थव्यवस्था की भीषण कमजोरियों को उजागर करती रही है. इसके बदले हमसे चुप रहने को कहा जाता है. सबसे पहले आवाज उठाने वाले हम थे. हम चुप नहीं हुए और हम चुप नहीं होंगे.’
उन्होंने यह भी कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को सरकार जिस घातक पथ पर ले जा रही है, उसके बारे में कांग्रेस पार्टी साहसपूर्ण और ऊंची आवाज में बोलती रहेगी.
Arun Jaitley ne Hindustan ki economy ko nasht kar diya hai. Poore desh ka zabardast nuksaan hone wala hai: Rahul Gandhi in Jetpur (Gujarat) pic.twitter.com/OSExe4DoaD
— ANI (@ANI) September 27, 2017
Ladies & Gentlemen, this is your copilot & FM speaking. Plz fasten your seat belts & take brace position.The wings have fallen off our plane https://t.co/IsOA8FQa6u
— Office of RG (@OfficeOfRG) September 27, 2017
गुजरात दौरे पर गए कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को यशवंत सिन्हा की बातों का हवाला देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी से सब डरते हैं. बीजेपी में कोई बोलना नहीं चाहता और देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.