live
S M L

चिदंबरम बोले- सरकार से अब कोई उम्मीद नहीं, 60 दिनों में कुछ नहीं बदलेगा

चिदंबरम ने कहा, ऐसा कुछ नहीं है जिससे 60 दिनों में सरकार, राज्य और अर्थव्यवस्था में कुछ बदल देगी

Updated On: Jan 18, 2019 04:38 PM IST

FP Staff

0
चिदंबरम बोले- सरकार से अब कोई उम्मीद नहीं, 60 दिनों में कुछ नहीं बदलेगा

कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'हम इस सरकार से कुछ भी अच्छा उम्मीद नहीं करते. यह चुनाव के लिए काउंटडाउन है.'

चिदंबरम ने कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है जिससे 60 दिनों में सरकार, राज्य और अर्थव्यवस्था में कुछ बदल देगी. राज्य की अर्थव्यवस्था जोखिम भरी है. हर सूचना चिंताजनक है.'

इससे पहले चिदंबरम ने कहा था कि नरेंद्र मोदी सरकार ने वायुसेना की 126 लड़ाकू विमानों की जरूरत को नकार कर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया है. उन्होंने कहा था 'द हिन्दू' अखबार में आए नए तथ्यों और खुलासों के आलोक में, गंभीर और बड़ा सवाल ये है कि सरकार ने 36 राफेल विमान ही क्यों खरीदे, जबकि वायु सेना को 126 विमानों की जरूरत थी?

हालांकि मोदी सरकार का बचाव करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आलोचकों को आड़े हाथ लिया और कहा कि बात-बात पर विरोध करने वाले आलोचक झूठ गढ़ने और एक संप्रभु निर्वाचित सरकार को कमजोर करके लोकतंत्र को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बीजेपी ने सोशल मीडिया पर चलाई ये खास मुहिम, नेता दे रहे 5 सालों के विकास की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: 10% कोटा के बाद OBC आरक्षण को लेकर बड़े 'प्लान' की तैयारी में है मोदी सरकार

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi