पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पीएम मोदी के उस बयान पर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपीए सरकार के समय फोन पर लोन दिए जाते थे. चिदंबरम ने रविवार को कहा, 'एनडीए सरकार को खुलासा करना चाहिए कि ऐसे कितने लोन हैं जिन्हें एनपीए(नॉन परफॉर्मिंग एसेट) में बदला गया.
बता दें कि शनिवार को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की लॉन्चिंग में पीएम मोदी ने कहा कि पिछली सरकार में नामदारों के फोन कर देने से अमीरों को लोन मिल जाता था. 2014 से पहले जिन 12 डिफॉल्टरों को लोन दिया गया था, उनके खिलाफ हमारी सरकार ने कार्रवाई की.
पीएम ने यह भी कहा था कि 27 बड़े लोन खाते हैं जिनमें एक लाख करोड़ रुपए का एनपीए है. इस मामले में अब चिदंबरम ने ट्वीट करके पूछा है, 'पीएम मोदी ने कहा कि यूपीए के तहत दिए गए कर्जों में कितने कर्ज वापस आ गए. इन कर्ज की बात क्यों नहीं हो रही है.'
गौरतलब है कि मोदी ने शनिवार को कहा था कि जिन लोगों को लग रहा था कि नामदार परिवार के साथ रहने से उन्हें मिला कर्ज उनके पास ही रहेगा, अब ऐसे लोगों के खाते से भी आउटगोइंग शुरू हो गई है. उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस अर्थव्यवस्था को लैंडमाइन पर बैठाकर गई थी.
This question was asked in Parliament but there is no answer so far.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) September 2, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.