कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपनी सरकार के कार्यकाल में सबसे अधिक विकास दर होने के दिए बयान को झूठा करार दिया है. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि उनका (प्रधानमंत्री) यह दावा नीति आयोग के गढ़े गए फर्जी आंकड़ों पर आधारित है.
The BJP's claim of 'highest growth rate' under NDA is based on the bogus numbers produced by Niti Aayog.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 19, 2019
चिदंबरम ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, 'एनडीए सरकार में 'उच्चतम विकास दर' होने का बीजेपी का दावा नीति आयोग के रचित फर्जी आंकड़ों पर आधारित है.' उन्होंने कहा, 'इन आंकड़ों को जाने-माने हर अर्थशास्त्री और सांख्यिकीविद् ने सिरे से खारिज किया है.’
Those numbers have been rejected by every economist and statistician of repute.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 19, 2019
उन्होंने कहा कि पहले प्रकाशित किए गए सीएसओ आंकड़े और रियल सेक्टर सांख्यिकी पर एनएससी कमेटी द्वारा अगस्त में जारी आंकड़े ही विश्वसनीय हैं. पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, 'आजादी के बाद से सबसे बढ़िया विकास यूपीए-1 के दौरान (2004-2009) में हुआ और वास्तव में वो अब तक का सबसे बेहतर विकास था.'
UPA 1 years (2004-2009) were the best growth years since Independence and in fact the best ever.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 19, 2019
बता दें कि वायब्रेंट गुजरात समिट-2019 का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी सरकार में औसत जीडीपी 7.3 प्रतिशत रही है. 1991 के बाद से अब तक किसी सरकार के कार्यकाल में यह विकास दर दर्ज नहीं की गई है.
(भाषा से इनपुट)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.