कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक पर हमला बोलते हुए कहा कि देश के राज्यपाल अब नए वायसराय की तरह व्यवहार करने लगे हैं.
दरअसल, सत्यपाल मलिक ने कहा था कि राजनीतिक दलों को भारत-पाकिस्तान की बातचीत के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है.
पूर्व वित्त मंत्री ने कई ट्वीट करते हुए जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल के बयान का हवाला दिया.
नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए कथित तौर पर पाकिस्तान की भूमिका का लगातार हवाला देने को लेकर राज्यपाल ने उनकी आलोचना की थी.
राज्यपाल मलिक के इस बयान पर चिदंबरम ने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने कहा है कि राजनीतिक पार्टियों को भारत-पाकिस्तान बातचीत के बारे में बात करने का अधिकार नहीं है. शायद वह ‘पार्टी विहीन’ लोकतंत्र के समर्थक हैं या फिर ‘बिना लोकतंत्र’ के.'
J&K Governor says political parties have no right to talk about India-Pakistan talks. He is probably a votary of ‘partyless democracy’ or ‘no democracy’ at all.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) October 26, 2018
उन्होंने मजाकिया लहजे में टिप्पणी करते हुए कहा, ‘हमें बताया गया है कि भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन थे. यह गलत है. नियुक्त किए गए राज्यपाल और उप राज्यपाल अब नए वायसराय हैं.'
We were told that the last Viceroy was Lord Mountbatten. Wrong. Appointed Governors and Lieutenant Governors are the new Viceroys
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) October 26, 2018
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने गुरुवार को हुर्रियत नेताओं पर भी टिप्पणी की थी. उन्होंने व्यंग्य कसते हुए कहा था कि हुर्रियत नेता बिना पाकिस्तान की इजाजत के टॉयलेट भी नहीं जाते. उनका कहना है कि अलगाववादी संगठन हुर्रियत जब तक खुद को पाकिस्तान से अलग नहीं कर लेता तब तक उससे किसी तरह की कोई बातचीत नहीं होगी.
मलिक का कहना था, 'मैंने किसी पक्षकार से बात नहीं की. हाल में कई पार्टियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात हुई थी. जहां तक हुर्रियत की बात है तो वे पाकिस्तान से पूछे बिना टॉयलेट तक नहीं जाते हैं. इसलिए वे जब तक पाकिस्तान से अलग नहीं होते तब तक उसके किसी तरह की कोई बात नहीं होगी.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.