live
S M L

नोटबंदी के जारी आंकड़ों पर चिदंबरम ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘याद करिए कि किसने कहा था कि 3 लाख करोड़ रुपए वापस नहीं आएंगे और यह सरकार के लिए लाभ होगा?’

Updated On: Aug 29, 2018 04:03 PM IST

Bhasha

0
नोटबंदी के जारी आंकड़ों पर चिदंबरम ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने नोटबंदी के बाद जमा हुए रुपए के संदर्भ में रिजर्व बैंक की ओर से आधिकारिक आंकड़ा जारी किए जाने के बाद सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह देश को 2.25 लाख करोड़ रुपए की चपत लगी है.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए सवाल किया, ‘याद करिए कि किसने कहा था कि 3 लाख करोड़ रुपए वापस नहीं आएंगे और यह सरकार के लिए लाभ होगा?’

चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे संदेह है कि नेपाल और भूटान में 13 हजार करोड़ रुपए के मूल्य के नोटों में से कुछ खो गए या नष्ट हो गए. इसका मतलब यह कि सरकार और आरबीआई ने सिर्फ 13 हजार करोड़ रुपए के मूल्य के नोट चलन से बाहर किए और देश को भारी कीमत चुकानी पड़ी है.’

चिदंबरम ने कहा, ‘नोटबंदी के दौर में 100 से अधिक लोगों की जान गई. 15 करोड़ लोगों ने कई हफ्तों तक अपनी जीविका खो दी. सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्योग क्षेत्र में हजारों इकाइयां बंद हो गईं. लाखों नौकरियां चली गईं.’ उन्होंने दावा किया, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था को जीडीपी का 1.5 फीसदी का नुकसान हुआ. यह नुकसान एक साल में 2.25 लाख करोड़ रुपए का था.’

आरबीआई ने बुधवार को आंकड़े जारी कर बताया कि नोटबंदी के दौरान 15 लाख 41 हजार करोड़ रुपए मूल्य के नोट चलन में थे. इनमें से 15 लाख 31 हजार करोड़ रुपए मूल्य के नोट अब तक वापस आ चुके हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi