पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने नोटबंदी के बाद जमा हुए रुपए के संदर्भ में रिजर्व बैंक की ओर से आधिकारिक आंकड़ा जारी किए जाने के बाद सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी की वजह देश को 2.25 लाख करोड़ रुपए की चपत लगी है.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए सवाल किया, ‘याद करिए कि किसने कहा था कि 3 लाख करोड़ रुपए वापस नहीं आएंगे और यह सरकार के लिए लाभ होगा?’
Every rupee of the Rs 15.42 lakh crore (barring a small sum of Ra 13,000 crore) has come back to the RBI.
Remember who had said that Rs 3 lakh crore will not come back and that will be a gain for the government!?— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) August 29, 2018
चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘मुझे संदेह है कि नेपाल और भूटान में 13 हजार करोड़ रुपए के मूल्य के नोटों में से कुछ खो गए या नष्ट हो गए. इसका मतलब यह कि सरकार और आरबीआई ने सिर्फ 13 हजार करोड़ रुपए के मूल्य के नोट चलन से बाहर किए और देश को भारी कीमत चुकानी पड़ी है.’
चिदंबरम ने कहा, ‘नोटबंदी के दौर में 100 से अधिक लोगों की जान गई. 15 करोड़ लोगों ने कई हफ्तों तक अपनी जीविका खो दी. सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्योग क्षेत्र में हजारों इकाइयां बंद हो गईं. लाखों नौकरियां चली गईं.’ उन्होंने दावा किया, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था को जीडीपी का 1.5 फीसदी का नुकसान हुआ. यह नुकसान एक साल में 2.25 लाख करोड़ रुपए का था.’
आरबीआई ने बुधवार को आंकड़े जारी कर बताया कि नोटबंदी के दौरान 15 लाख 41 हजार करोड़ रुपए मूल्य के नोट चलन में थे. इनमें से 15 लाख 31 हजार करोड़ रुपए मूल्य के नोट अब तक वापस आ चुके हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.