live
S M L

पूर्व सैनिकों से मिले राहुल गांधी, बोले- PM ने अभी तक नहीं लागू किया OROP

राहुल गांधी ने कहा 'कुछ चीजें सामने आई हैं. वन रैंक वन पेंशन (OROP) मुद्दे पर भी चर्चा हुई और पूर्व सैनिकों ने साफ कहा कि प्रधानमंत्री ने OROP लागू नहीं किया है.'

Updated On: Oct 27, 2018 04:17 PM IST

FP Staff

0
पूर्व सैनिकों से मिले राहुल गांधी, बोले- PM ने अभी तक नहीं लागू किया OROP

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में पूर्व सैनिकों से मुलाकात की. इस दौरान, राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

राहुल गांधी ने कहा 'आज हमारी मीटिंग बहुत शिक्षाप्रद (Instructive) मीटिंग थी. कुछ चीजें सामने आई हैं. वन रैंक वन पेंशन (OROP) मुद्दे पर भी चर्चा हुई और पूर्व सैनिकों ने साफ कहा कि प्रधानमंत्री ने OROP लागू नहीं किया है.'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगे बोलते हुए कहा 'जम्मू-कश्मीर की स्थिति, सरकार के गलत गैर-रणनीतिक दृष्टिकोण, और इसकी कीमत हमारे सैनिकों को चुकानी पड़ी. राफेल सामने आया. यह चीजें आपस में मिलती हैं. वहीं अनिल अंबानी को बिना कुछ किए 30,000 करोड़ रुपए दे दिए गए, लेकिन हमारे सैनिकों को OROP नहीं दी गई.'

पूर्व सैनिकों के साथ बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर उनकी पार्टी 2019 के संसदीय चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो ओआरओपी सहित सभी मांगें पूरी की जायेंगी.

राफेल जंगी जहाज सौदे के मुद्दे को उठाते हुये उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने 30 हजार करोड़ रूपये उद्योगपति अनिल अंबानी को दे दिये लेकिन सैनिकों की ओआरओपी को पूरा करने से इंकार कर दिया.

उन्होंने 30 मिनट तक चली इस बातचीत में कहा कि यह भारी-भरकम राशि ओआरओपी मसले को हल करने के लिए पर्याप्त है.

कांग्रेस का आरोप है कि राफेल सौदे मामले में मोदी सरकार अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली कंपनी के पक्ष में झुकी हुई है. कंपनी इन आरोपों से इनकार कर चुकी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi