मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को विपक्षी पार्टियों की संसद में बैठक होने वाली है. इस बैठक में चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने को लेकर एक बार फिर से चर्चा होने की संभावना है. यह मीटिंग जस्टिस लोया की मौत जांच की अपील वाली याचिका के खारिज होने के बाद होने जा रही है.
सूत्रों ने बताया कि विपक्षी पार्टियों के नेता राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के संसद स्थित चैंबर में मिलेंगे और विशेष सीबीआई जज बीएच लोया की मौत की स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिकाओं को खारिज करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर चर्चा करेंगे.
Opposition leaders led by Ghulam Nabi Azad reach Venkaiah Naidu's residence for a meeting over impeachment motion against CJI Dipak Mishra. Leaders from 7 opposition parties have signed the impeachment notice. #Delhi pic.twitter.com/yBHqtIj7Wg
— ANI (@ANI) April 20, 2018
फिलहाल गुलाम नबी आजाद की अगुआई में विपक्ष के नेता उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के आवास पहुंचे हैं. कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों ने चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही के लिए नोटिस देने का निर्णय लिया है. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग कार्यवाही के नोटिस पर सात राजनीतिक दलों के 60 से ज्यादा सांसदों ने हस्ताक्षर किए हैं.
विपक्ष चीफ जस्टिस को हटाने के लिए प्रस्ताव पेश करने के लिए व्यापक आम सहमति बनाने के लिए विभिन्न दलों को एक साथ लाने पर काम कर रहा है.
जहां वाम दल, एनसीपी और कांग्रेस सीजेआई को हटाने के लिए प्रस्ताव पेश करने पर सहमत हैं, वहीं इस बारे में याचिका पर हस्ताक्षर करने वाले कुछ राजनीतिक दलों ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं.
सूत्रों ने बताया कि आजाद द्वारा बुलाई गई बैठक में विपक्षी पार्टियां आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बीजेपी को कैसे हराया जाए इसपर व्यापक आम सहमति बनाने के विचार पर भी चर्चा करेंगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.