live
S M L

तीन तलाक बिल पर चर्चा के लिए 31 दिसंबर को जुटेंगी विपक्षी पार्टियां

इस बिल पर बहस के लिए विपक्षी पार्टियां 31 दिसंबर यानी सोमवार को संसद में जुटने वाली हैं

Updated On: Dec 28, 2018 04:02 PM IST

FP Staff

0
तीन तलाक बिल पर चर्चा के लिए 31 दिसंबर को जुटेंगी विपक्षी पार्टियां

देश में फिलहाल राजनीतिक मुद्दा बने तीन तलाक पर गुरुवार को लोकसभा में पास कर दिया गया है. अब सरकार की असली परीक्षा राज्यसभा में होने वाली है.

एएनआई की खबर के मुताबिक, अब इस बिल पर बहस के लिए विपक्षी पार्टियां 31 दिसंबर यानी सोमवार को संसद में जुटने वाली हैं.

बता दें कि गुरुवार को लोकसभा में तीन तलाक बिल पर बहुत लंबी बहस हुई थी. शाम तकरीबन सात बजे ये बिल लोकसभा में वोटिंग के बाद पास कर दिया गया.

इस बहस पर कांग्रेस और एआईडीएमके के नेताओं ने वॉक आउट कर दिया था. जिस पर काफी राजनीति हुई.

मुस्लिम समाज में एक बार में तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) की प्रथा को रोकने के लिए लाया गया मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) विधेयक गुरुवार को लोकसभा से पास हो गया. इसके पक्ष में 245 और खिलाफ में 11 वोट पड़े. वोटिंग के दौरान कांग्रेस, AIADMK, डीएमके और समाजवादी पार्टी के सदस्य सदन से वॉक आउट कर गए.

बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र भी 5 जनवरी को खत्म हो रहा है. ऐसे में सरकार के सामने यह बड़ी चुनौती होगी कि राज्यसभा से इस विधेयक को पारित कराया जाए. अगर इस बार भी विधेयक राज्यसभा में अटक गया तो सरकार को अध्यादेश का सहारा लेना पड़ेगा. 2019 लोकसभा चुनाव से पहले सरकार चाहेगी कि इस विधेयक को पारित करा लिया जाए और प्रचार के दौरान इसे एक उपलब्धि के तौर पर जनता के बीच मुद्दा बनाया जाए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi