गोवा में विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद सावंत को हटाने के लिए नोटिस दिया है. 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के 16 सदस्य हैं. इसके साथ ही पार्टी ने सावंत को पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू करने और सदन के सत्र को आयोजित करने के लिए 14 दिन का नोटिस भी दिया था. पार्टी का ये कदम गोवा विधानसभा में बीजेपी के बहुमत खो देने के दावे के बाद आया है.
Goa: Opposition Leader Chandrakant Kavlekar & 15 other Congress MLAs have written to Secretary, Goa Legislative Assembly, for removal of Dr. Pramod Sawant from the post of Assembly Speaker. pic.twitter.com/G1IvRC8eQO
— ANI (@ANI) September 21, 2018
गोवा सरकार के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर बीमारी के चलते एम्स में भर्ती हैं. विपक्ष के नेता चंद्रकांत कवलेकर ने कहा कि सावंत को हटाने के लिए नोटिस 'गोवा विधान सभा के नियम और प्रक्रिया और संचालन के नियम 243' के तहत दिया गया है. इसे भारतीय संविधान के अनुच्छेद 179 सी के साथ पढ़ा जाता है.'
हालांकि, कवलेकर ने ये बताने से इंकार कर दिया है कि आखिर सावंत को अध्यक्ष पद से किस आधार पर हटाया जाना चाहिए. कवलेकर का कहना है कि कारण वो सदन में बताएंगे. विधायकों ने कहा कि वे 14 दिनों के नोटिस पीरियड के खत्म होने तक विधान सभा के सभापति के कार्यालय से सावंत को हटाने के प्रस्ताव को आगे बढ़ाए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.