live
S M L

विपक्षी गठबंधन का मकसद धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाना : अभिषेक सिंघवी

सिंघवी ने कहा, ‘बादल छंट रहे हैं और मोदी सरकार के गिरने के साथ इंद्रधनुष खिलेगा और लोगों की आकांक्षाएं पूरी होंगी'

Updated On: Jan 19, 2019 09:20 PM IST

FP Staff

0
विपक्षी गठबंधन का मकसद धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाना : अभिषेक सिंघवी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने शनिवार को यहां हुई तृणमूल कांग्रेस की महारैली की प्रशंसा की और कहा कि विपक्षी गठबंधन का मकसद बीजेपी को हराना और एक धर्मनिरपेक्ष सरकार बनाना है.

सिंघवी ने कहा, ‘बादल छंट रहे हैं और मोदी सरकार के गिरने के साथ इंद्रधनुष खिलेगा और लोगों की आकांक्षाएं पूरी होंगी.’ ब्रिगेड परेड ग्राउंड में हुई विपक्ष की महारैली में सिंघवी कांग्रेस का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. इस रैली में बीजू जनता दल (बीजेडी) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) नीत वाम मोर्चे के अलावा सभी विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए.

उन्होंने कहा, ‘हमने इस तरह की बदले की राजनीति पहले कभी नहीं देखी.जब अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में 100 रैलियां की, किसी ने भी सवाल नहीं पूछा, लेकिन जब आरजेडी ने एक रैली का आयोजन किया तो उसे आयकर का नोटिस मिला.’

कांग्रेस बिहार में महागठबंधन में लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी की सहयोगी है. कांग्रेस नेता ने सरकार पर 'घटिया राजनीति' में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि मतों के बंटवारे का सबसे ज्यादा फायदा बीजेपी को होता है. सिंघवी ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के गठबंधन का मजाक उड़ाते हैं लेकिन उनकी पार्टी ने कश्मीर में सबसे अनैतिक गठबंधन किया.वह उसके बारे में क्या कहेंगे?'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi