live
S M L

ओडिशा कांग्रेस को बड़ा झटका, कार्यकारी अध्यक्ष नाबा किशोर ने दिया इस्तीफा, अब इस पार्टी में होंगे शामिल

नाबा ने बताया कि अपने क्षेत्र के लोगों के सुझाव के बारे में वह ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को 24 जनवरी को बताएंगे

Updated On: Jan 16, 2019 04:46 PM IST

FP Staff

0
ओडिशा कांग्रेस को बड़ा झटका, कार्यकारी अध्यक्ष नाबा किशोर ने दिया इस्तीफा, अब इस पार्टी में होंगे शामिल

ओडिशा कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. राज्य में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और झरसुगुडा से विधायक नाबा किशोर दास ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर नाबा ने कहा, 'मेरे क्षेत्र के लोग और समर्थक चाहते हैं कि मुझे अगला चुनाव बीजेडी(बिजू जनता दल) से लड़ना चाहिए.'

राहुल को लिखे पत्र में नाबा ने यह भी कहा, 'मुझे पीसीसी ओडिशा निरंजन पटनायक से कोई शिकायत नहीं है. मेरे उनसे अच्छे संबंध हैं. लेकिन मेरे क्षेत्र के लोग विकास चाहते हैं. नाबा ने कहा कि उनके क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि वह ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के साथ मिलकर काम करें.'

नाबा ने बताया कि अपने क्षेत्र के लोगों के सुझाव के बारे में वह ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को 24 जनवरी को बताएंगे. पटनायक 24 जनवरी को झरसुगुडा आ रहे हैं. इसलिए मैंने कांग्रेस के कार्यकर्ता और कार्यकारी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है.

आखिर में नाबा ने अपने पत्र में लिखा, 'मैं अपने इस्तीफे के लिए माफी मांगता हूं लेकिन मेरा पहला मकसद विकास है. इसलिए मैं बीजेडी और सीएम नवीन पटनायक को ज्वाइन करूंगा.'

ये भी पढ़ें: खुद को पीएम कैंडिडेट की तरह प्रोजेक्ट कर मायावती ने मोदी के साथ राहुल को भी दी चुनौती

ये भी पढ़ें: राहुल की वजह से लिया था महागठबंधन से अलग होने का फैसला- नीतीश कुमार

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi