ओडिशा के बीजेपुर विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की नताजों की घोषणा हो चुकी है. 21 चरणों की मतगणना में बीजेडी की उम्मीदवार रीता साहू ने 1,02,871 वोटों से जीत हासिल कर ली है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के अशोक पनीगढ़ी के पाले में केवल 60,039 वोट ही आए पाए, इधर कांग्रेस भी 10,274 वोटों में ही सिमट कर रह गई. इसका मतलब बीजेडी ने बीजेपी और कांग्रेस को पछाड़कर 41, 933 वोटो से जीत हासिल की है.
#BijepurBypoll: Biju Janta Dal's Rita Sahu wins by a margin of 41,933 votes. #Odisha
— ANI (@ANI) February 28, 2018
शुरुआत से ही पहले नंबर पर रही बीजेडी ने 20वें राउंड तक पहले नंबर की जगह बरकरार रखी. वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर रही. इधर कांग्रेस भी तीसरे नंबर से ऊपर नहीं उठ पाई.
#Odisha Chief Minister Naveen Patnaik celebrating with Biju Janata Dal workers after party's victory in #BijepurBypoll, says, 'would like to express my gratitude to public for showering their blessings on BJD. I am sure we will do very very well in 2019 General Elections as well' pic.twitter.com/M2kJfQpBh8
— ANI (@ANI) February 28, 2018
दसवें राउंड के बाद बीजेडी 21 हजार वोटों की बढ़ोतरी के साथ बीजेपी से आगे थी. वहीं कांग्रेस तीसरे नंबर पर बनी हुई थी.
8वें राउंड के बाद बीजेडी की उम्मीदवार रीता साहू 45,044 वोटों के साथ आगे चल रही थी वहीं बीजेपी के पाले में 25,989 वोट थे तो वहीं कांग्रेस के पाले में कुल 2,263 वोट आ पाए थे.
उपचुनाव के नतीजे बुधवार दोपहर को 3 बजे घोषित हुए. बीजेपुर विधानसभा सीट के लिए 24 फरवरी को वोट डाले गए थे जिसमें 72 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी.
बीजेडी की तरफ से रीता साहू को तो वहीं बीजेपी की तरफ से अशोक पनीगढ़ी और कांग्रेस की तरफ से प्रणय साहू को उम्मीदवार बनाया गया है. एक तरफ जहा बीजेपी औ बीजेडी के बीच इस उपचुनाव में कड़ी टक्कर मानी जा रही है, तो वहीं सत्ताधारी बीजेडी के लिए ये सीट प्रतिष्ठा का विषय बन चुकी है
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.