live
S M L

ओडिशा: चुनाव से पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का बढ़ा वेतन

चुनाव पूर्व घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकताओं का मानदेय 6,000 रूपए से बढ़ाकर 7,500 रूपए कर दिया गया है जबकि लघु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 4,125 रूपए के स्थान पर 5,375 रूपए मिलेंगे

Updated On: Jan 12, 2019 10:55 PM IST

Bhasha

0
ओडिशा: चुनाव से पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का बढ़ा वेतन

ओडिशा सरकार ने शनिवार को 1.45 लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायकों और लघु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए ‘विशेष पैकेज’ की घोषणा की है. उनके मासिक मानदेय में वृद्धि अक्टूबर 2018 से प्रभावी होगा और उनकी सेवा से हटने की उम्र 60 से बढ़ाकर 62 कर दी गयी है.

चुनाव पूर्व घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकताओं का मानदेय 6,000 रूपए से बढ़ाकर 7,500 रूपए कर दिया गया है जबकि लघु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 4,125 रूपए के स्थान पर 5,375 रूपए मिलेंगे.

इसी प्रकार आंगनवाड़ी सहायकों को 3,000 रूपए के उनके पुराने मानदेय के स्थान पर 3,750 रूपए प्रतिमाह मिलेंगे. उन्होंने बताया, ‘विशेष पैकेज से प्रदेश सरकार पर प्रति वर्ष 73.39 करोड़ रूपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.’

पटनायक ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायकों और लघु आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा से हटने की आयु सीमा 60 साल से बढ़ाकर 62 साल करने की घोषणा की.

मुख्यमंत्री ने कहा, '62 वर्ष में सेवानिवृत्ति के समय आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 20,000 रुपये, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 15,000 रुपये और आंगनवाड़ी सहायकों को 10,000 रुपए की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि सामाजिक सुरक्षा के मानकों के अनुसार दी जाएगी.'

उन्होंने उनके लिए 15 दिनों के ग्रीष्मकालीन अवकाश और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से 50 फीसदी पर्यवेक्षकों के पद भरने की भी घोषणा की.

अभी कुछ दिनों पूर्व ही बिहार में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मानदेय बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi