चिल्का झील के ऊपर हेलीकॉप्टर उड़ाने को लेकर ओडिशा के मुख्यमंत्री और 4 अन्य बीजेडी नेताओं के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत की गई है. हालांकि इससे पहले खबर आई थी कि इस मामले में FIR रजिस्टर्ड हो गई है, लेकिन न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, इसमें सिर्फ लिखित शिकायत थाने में की गई है. अभी तक कोई FIR दर्ज नहीं हुई है.
#Correction: Complaint received against Odisha Chief Minister Naveen Patnaik & 4 other BJD leaders at Arakhuda Marine Police Station for allegedly flying chopper over Chilika Lake. FIR has not been registered yet. (Original tweet will be deleted.) (File pic) https://t.co/qBUoNMZ1ko
— ANI (@ANI) September 21, 2018
इसके अलावा, पूर्व लोकसभा सांसद बैजयंत पांडा के हेलीकॉप्टर को पुलिस ने कथित तौर पर चिल्का झील के ऊपर चक्कर लगाने की वजह से जब्त कर लिया था. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चिल्का झील ‘पारिस्थितिकी रूप से संवेदनशील और उड़ान प्रतिबंधित क्षेत्र’ है.
इस मामले के सामने आने के बाद पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोपों के बाद मई में सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजेडी) छोड़ने वाले बैजयंत पांडा ने ट्विटर के जरिए अपना पक्ष लोगों के सामने रखा. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार उनकी आवाजाही को बाधित करने की कोशिश कर रही है.
गुना में प्रभात झा ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान पीएम मोदी को गुना से लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया
एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर सरकार के गृह सचिव अलगाववादियों को मिली सुरक्षा की समीक्षा करेंगे और फिर इसे वापस लेने पर निर्णय लेंगे
14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया गया.
विल स्मिथ के बेटे जैडेन स्मिथ मुंबई आए हुए हैं
Pulwama Terror Attack : CRPF के काफिले पर हुए हमले में 37 जवानों ने दी है शहादत