शशिकला नटराजन के तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बनने की खबर के बाद एआईएडीएमके पार्टी के भीतर गतिरोध थमने का नाम नहीं ले रही है. 5 फरवरी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले ओ. पन्नीरसेल्वम द्वारा भी बगावत की खबरें आ रही हैं.
पन्नीरसेल्वम के बगावती तेवर के बाद इस बीच शशिकला ने अपने आवास पोएस गार्डन में इमरजेंसी बैठक बुलाई है.
दूसरी ओर शशिकला के करीबी सूत्रों के मुताबिक यह भी खबर आ रही है कि बुधवार को शशिकला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ नहीं लेंगी. ऐसा सुप्रीम कोर्ट में उनके ऊपर चल रहे भ्रष्टाचार के मामले में आने वाले संभावित फैसले की वजह से हो सकता है.
Sasikala Natarajan will not be sworn in as Tamil Nadu CM on Wednesday: Sources
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले का असर और पार्टी के भीतर उभरे मतभेद का मूल्यांकन करने के बाद ही शशिकला मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. तब तक पन्नीरसेल्वम अंतरिम मुख्यमंत्री बने रहेंगे.
TNGuv won't go to Chennai tomorrow.Panneerselvam to rmain interim CM until guv examines legal implications regarding Sasikala's appt-Sources
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
दूसरी मंगलवार देर रात पन्नीरसेल्वम जयललिता के स्मारक पर पहुंचे. वहां उनके साथ शशिकला या पार्टी का कोई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद नहीं था. इससे एआईएडीएमके के भीतर टूट और विभाजन की खबरें और तेज हो गई हैं.
Chennai-TN CM O.Panneerselvam pays homage to Jayalalithaa at her memorial on Marina Beach;sits in a meditation position with his eyes closed pic.twitter.com/Uvax7iNFBN
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
एआईएडीएमके की आधिकारिक टीवी जया टीवी ने भी पन्नीरसेल्वम के जयललिता के स्मारक पर जाने की खबर को नहीं प्रसारित किया है.
जयललिता के स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के बाद पन्नीरसेल्वम ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद उनकी लगातार बेइज्जती की गई है. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया.
I was given the CM post but insulted continuously: TN CM O.Panneerselvam
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
पन्नीरसेल्वम ने कहा कि वे 'अम्मा' द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चले हैं. उन्होंने अपनी ड्यूटी को पूरा करने में किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ी है.
I have performed my duty without any shortcomings and carried forward path shown by Ammaa: TN CM O.Panneerselvam
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
इस बीच मरीना बीच पर जयललिता की समाधि पर पहुंचे पन्नीरसेल्वम ने कहा कि वो पार्टी और कार्यकर्ताओं के कहने पर अपना इस्तीफा वापस भी ले सकते हैं.
I will take back my resignation if party workers and people ask me to: O.Panneerselvam
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
उन्होंने यह भी कहा कि शशिकला के आवास पर हुई बैठक में पार्टी के नेताओं ने उनसे शशिकला के लिए मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ करने को कहा.
At a meeting at Sasikala's place senior party leaders were present&question of her being CM came.I asked how far was this justified: TN CM
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
उन्होंने यह भी कहा कि वे कई मुद्दों का खुलासा करेंगे. वे नहीं चाहते कि पार्टी में किसी तरह का विभाजन हो. उन्होंने कहा कि ऐसी कई बातें हैं जो लोगों के सामने आनी चाहिए और वे अकेले संघर्ष करते रहेंगे.
I am saying these facts in front of you to make things clear in public I will continue to struggle: TN CM O.Panneerselvam
— ANI (@ANI_news) February 7, 2017
इस बीच एआईएडीएमके के प्रवक्ता ने कहा कि पन्नीरसेल्वम झूठ बोल रहे हैं. उनके पास विधायकों का समर्थन नहीं है.
पत्रकारों से बात करने के बाद पन्नीरसेल्वम अपने आवास पर पहुंच गए हैं. अब सभी की निगाहें शशिकला के ऊपर है.
इस बीच कांग्रेस ने यह कहा कि बीजेपी पन्नीरसेल्वम के द्वारा राज्य में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.