पन्नीरसेल्वम गुट ने गुरुवार को यह कहा कि वे विलय के लिए तभी तैयार होंगे जब वे अपनी आंखों से शशिकला का इस्तीफा देख लेंगे. उन्होंने यह भी मांग रखी है कि एआईएडीएमके के विलय के बाद मुख्यमंत्री का पद ओ पन्नीरसेल्वम संभालेंगे.
शशिकला के जेल जाने के बाद तमिलनाडु के सत्ताधारी दल एआईएडीएमके के भीतर बिखराव आ रहा था. इसके बाद शशिकला गुट और पन्नीरसेल्वम गुट के बीच लगातार विलय को लेकर पिछले तीन-चार दिन से बातचीत चल रही है.
पन्नीरसेल्वम गुट ने विलय के लिए पहले शशिकला के इस्तीफे की शर्त रखी थी. ओ पनीरसेल्वम की मांग है कि पार्टी से परिवार के शासन को खत्म किया जाए.
ये भी पढ़ें: तमिलनाडु: शशिकला दे सकती हैं इस्तीफा, ओपीएस की पार्टी के साथ हो सकता है विलय
यह अन्नाद्रमुक प्रमुख शशिकला, उप महासचिव और उनके भतीजे टीटीवी दिनाकरन के संदर्भ में है.
इसके बाद से लगातार यह कयास लगाया जा रहा है कि शशिकला एआईएडीएमके के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकती हैं.
ये भी पढ़ें: यह हमारी पार्टी को नष्ट करने की कोशिश है: दिनाकरन
अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे पन्नीरसेल्वम
इससे पहले 18 अप्रैल को पन्नीरसेल्वम ने ट्वीट करके यह कहा था कि वे अपनी मांगों पर डटे हुए हैं. अपनी मूल मांगों से हटना तमिलनाडु की जनता और एआईएडीएमके के कार्यकर्ताओं के साथ नाइंसाफी होगी.
We have not deviated from our stand and we stick to our basics. Any change in our stand shall be injustuce to people of TN and AIADMK cadres
— O Panneerselvam (@OfficeOfOPS) April 18, 2017
19 अप्रैल पन्नीरसेल्वम ने ट्वीट करके एक बार फिर से कहा कि दोनों गुट बातचीत में पार्टी कार्यकर्ताओं के हितों को सबसे ऊपर रखेंगे.
Both factions will talk to fulfil the aspirations of party workers.
— O Panneerselvam (@OfficeOfOPS) April 19, 2017
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.