live
S M L

नोटबंदीः करीब 24,991 करोड़ रूपए की अघोषित आय का पता चला

इसी अवधि में आयकर विभाग ने 3188 सर्वे किए और 2485 करोड़ रूपए की अघोषित आय की

Updated On: Dec 18, 2017 04:23 PM IST

Bhasha

0
नोटबंदीः करीब 24,991 करोड़ रूपए की अघोषित आय का पता चला

पिछले साल नवंबर में 500 रूपए और 1000 रूपए के नोटों को चलन से हटाए जाने के बाद से मार्च 2017 तक पांच माह में आयकर विभाग ने करीब 900 समूहों पर छापे मारे.

इसमें विभाग ने 900 करोड़ रूपए से अधिक मूल्य की संपत्ति जब्त की और 7961 करोड़ रूपए की अघोषित आय का पता लगाया. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को लोकसभा को ये जानकारी दी.

उन्होंने ये भी बताया कि इसी अवधि में 8239 सर्वे किए गए जिनमें 6745 करोड़ रूपए की अघोषित आय का पता चला.

275 समूहों पर मारे हैं छापे, 3188 सर्वे किए 

जेटली ने बताया कि अप्रैल 2017 से अक्टूबर 2017 के दौरान आयकर विभाग ने 275 समूहों पर छापे मारे. इसमें 573 करोड़ रूपए से अधिक मूल्य की परिसंपत्तियां जब्त की गईं. आयकर विभाग ने संबंधित 7800 करोड़ रूपए की आय घोषित की.

इसी अवधि में आयकर विभाग ने 3188 सर्वे किए और 2485 करोड़ रूपए की अघोषित आय की.

वित्त मंत्री ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि इसी अवधि में आयकर विभाग ने 3188 सर्वे किए जिनमें 2485 करोड़ रूपए की अघोषित आय का पता चला.

उन्होंने बताया कि सरकार ने समानांतर अर्थव्यवस्था एवं बेहिसाब लेनदेन पर नियंत्रण करने के लिए कई उपाय किए हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi