शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस देश का भला नहीं कर सकती क्योंकि उसके पास न कोई नेता है और न ही कोई नीति है. एक दिन के राजस्थान दौरे पर आए शाह गंगापुर सिटी में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. शाह ने कहा, ‘कांग्रेस देश का भला नहीं कर सकती, राजस्थान का भला नहीं कर सकती क्योंकि उसके पास न नेता है, न नीति.’
कांग्रेस ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मुख्यमंत्री पद के लिए किसी नेता का नाम घोषित नहीं किया है, इस पर भी शाह ने चुटकी ली. उन्होंने सवाल किया ,‘जिस पार्टी का नेता तय न हो, जिस पार्टी की नीति तय न हो क्या उसे वोट देना चाहिए?’
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को सुरक्षित बनाने का काम किया है. उनका कहना है 'करोड़ों की संख्या में देश में घुसे घुसपैठिए देश को दीमक की तरह चाट गए हैं. जिन्हें निकालने के लिए केंद्र सरकार ने एनआरसी की प्रक्रिया शुरू की लेकिन ‘कांग्रेस को इससे भी दिक्कत है और उसे अपने वोट बैंक की चिंता है. लेकिन बीजेपी सरकार एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर मतदाता सूची से हटाने का काम करेगी.’
राजस्थान में अंगद का पांव है बीजेपी
इसके साथ ही शाह ने दोहराया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार राजस्थान में अंगद के पांव की तरह है, जिसे कोई हटा नहीं सकता. उन्होंने याद दिलाया कि 2014 के आम चुनावों में यहां के मतदाताओं ने सभी 25 सीटें बीजेपी की झोली में डाली थीं. शाह के अनुसार जब से केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है राजस्थान दिन-दोगुनी और रात चौगुनी वृद्धि कर रहा है.
भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के जीओसी लेफ्टिनेंट कर्नल कंवलजीत सिंह ढिल्लन ने आतंकियों को सख्त पैगाम देते हुए कहा, 'सेना के पास सरेंडर पॉलिसी है और सभी आतंकी सरेंडर कर दें या फिर मौत के लिए तैयार रहें.'
पटना हाईकोर्ट ने अपने निर्णय में कहा कि बिहार के पूर्व CM को सरकारी आवास खाली करना होगा. कोर्ट ने निर्णय सुनाया कि जनता के पैसे से अब आराम तलबी नहीं चलेगी
कैटरीना कैफ के लिए साल 2018 कुछ खास नहीं रहा. जहां पिछले साल उनकी 2 फिल्में रिलीज हुई आमिर खान के साथ 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और शाहरुख खान के साथ 'जीरो' लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई
विदर्भ को मैच जीतने के लिए 6 ओवर में 11 रन चाहिए थे और उसके पास पांच विकेट बचे थे. मैच पूरा होने के लिए काफी समय भी था लेकिन वह ड्रॉ के लिए मान गया
बीकानेर के DM ने जनभावना के गुस्से और आक्रोश को देखते हुए CrPC की धारा 144 के तहत आदेश जारी किया कि बीकानेर राजस्व सीमा में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक 48 घंटे के भीतर जिला छोड़कर चले जाएं