पश्चिम बंगाल में चल रहे घटनाक्रमों पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. ऐसी चर्चा चल रही थी कि पटनायक की पार्टी बीजेडी, सीबीआई की कार्रवाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रही ममता बनर्जी की समर्थन कर रही है. हालांकि नविन पटनायक ने इसे खारिज कर दिया है.
Odisha CM Naveen Patnaik when asked if there has been any communication with WB CM over CBI matter: No one from TMC has been in contact with us for at least a yr.Our party statement y'day had to do with events in our state. We would like CBI to do a professional&non political job pic.twitter.com/O3wj4MCHMh
— ANI (@ANI) February 5, 2019
पटनायक ने कहा कि पिछले एक साल से टीएमसी के किसी सदस्य ने हमसे संपर्क नहीं किया है. सोमवार को जो हमारी पार्टी ने वक्तव्य जारी किया था, उसका संबंध राज्य की घटनाक्रमों से था. हम चाहते हैं कि सीबीआई राजनीतिक कार्य करने की बजाय पेशेवर काम करे.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ममता बनर्जी ने कहा था कि मैं अकेली नहीं हूं. मेरे साथ चंद्रबाबू नायडू हैं, जो आज धरना स्थल पर आए. मैं नवीन पटनायक से भी इस पर चर्चा करूंगी. वह भी मुझे समर्थन दे रहे हैं.
इससे पहले बीजेडी नेता सस्मित पात्रा ने सोमवार को कहा था कि हम एक परिपक्व लोकतंत्र हैं और हमें पेशेवर तरीके को बनाए रखना चाहिए. ओडिशा में भी पंचायत चुनावों से ठीक पहले सीबीआई ने अचानक कार्रवाई की और अब आम चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक मकसद से गैर पेशेवर तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.
बीजेडी नेता के इस बयान को ममता बनर्जी के समर्थन के तौर पर देखा गया था. हालांकि बाद में पार्टी ने इसपर सफाई दी और कहा कि इसे किसी पार्टी से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.