पश्चिम बंगाल में एक तरफ सीबीआई और कोलकाता पुलिस आमने सामने हैं तो इसी मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बीजेपी द्वारा संघीय ढांचे को बर्बाद करने का आरोप लगा धरने पर बैठ गई हैं. इस मामले में पश्चिम बंगाल कांग्रेस भी ममता के खिलाफ नजर आ रही है.
कांग्रेस पार्टी के नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया है कि बंगाल में लोकतंत्र लगभग खत्म हो गया है. विपक्ष के सबसे बड़े दल के नेता का कहना है, 'बंगाल में लोकतंत्र नहीं बचा है, सत्तारूढ़ सरकार की मदद से चिटफंड घोटाले में लोगों को लूटा गया है.'
सीबीआई बनाम कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के मामले को लेकर भी अधीर रंजन ने ममता सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'ये पुलिस कमिश्नर (राजीव कुमार) ममता का नौकर है, वो वही करेंगे जो वो (ममता बनर्जी) कहेंगी.'
Adhir Ranjan Chowdhury, Congress MP: There is no democracy in Bengal, it’s with the help of ruling govt that people were looted off in the Chit Fund Scam. This Police Commissioner is Mamata’s servant, he will do whatever she says. pic.twitter.com/OFeXXzsEgJ
— ANI (@ANI) February 5, 2019
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल कांग्रेस 6 फरवरी को ममता बनर्जी और उनकी पार्टी की चिट फंड मामले में कथित संलिप्तता के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली है. राष्ट्रीय स्तर पर भले ही ममता बनर्जी को बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस का साथ मिला है. लेकिन राज्य में कांग्रेस ममता के भी खिलाफ है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.