राम मंदिर पर बीते कुछ दिनों में लगातार तेज हो रही बहसों के बीच यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा स्पष्ट किया है कि अयोध्या में राम मंदिर को लेकर सरकार और न्यायपालिका में कोई टकराव नहीं है. यूपी के डिप्टी सीएम ने ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि जहां तक न्यायपालिका के विरोध का सवाल है तो यह काम विपक्ष का है. आगामी लोकसभा चुनाव 2019 से पूर्व पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के बारे में उन्होंने दावा किया कि बीजेपी चार राज्यों में जीतेगी और पांचवे राज्य में उसकी गठबंधन में सरकार बनेगी.
गौरतलब है कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं राम मंदिर निर्माण का मुद्दा गर्माता जा रहा है. दीवाली के त्योहार को अयोध्या में बेहद भव्य तरीके से आयोजित कर सूबे की बीजेपी सरकार ने लोगों के बीच एक संदेश देने की कोशिश की है. राज्य के सीएम योगी आदित्य नाथ राम की एक भव्य प्रतिमा बनाने की घोषणा कर मामले को थोड़ा और चर्चा में ला दिया है. हालांकि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व लगातार इस दीवाली उत्सव श्रद्धा का विषय बताता रहा है लेकिन सियासत की समझ रखने वाले सरकारी कोशिशों को समझ रहे हैं.
( भाषा से इनपुट के साथ )
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.