कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में केंद्र सरकार पर देश की जनता से किए वादे पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जवाब देने की मांग की.
कांग्रेस अध्यक्ष ने राफेल डील को लेकर भी पीएम मोदी पर करारा हमला बोला. उनके भाषण पर सत्तारूढ़ दल की ओर हंगामा किए जाने के बाद लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी. बाद में फिर कार्यवाही शुरू हुई और राहुल गांधी ने सदन में अपनी बात रखी.
राहुल गांधी ने कहा, रक्षा मंत्री ने कहा कि राफेल डील पर फ्रांस के साथ एक गोपनीय संधि हुई है. इस बारे में जानने के लिए मैं फ्रांस के राष्ट्रपति से व्यक्तिगत रूप से मिला और पूछा कि क्या ऐसी कोई संधि हुई है. इस पर राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसी कोई संधि नहीं हुई है.
Defence Minister said there is secrecy pact with France on Rafale deal. I personally met President of France and asked him if any such pact existed, he clearly said there is no pact: Rahul Gandhi in Lok Sabha #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/i1j5g5Mtoc
— ANI (@ANI) July 20, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, देश का हर कोई जानता है कि प्रधानमंत्री की मार्केटिंग के लिए कितना पैसा खर्च हुआ है.
Everybody understands and sees the amount of money which goes into the marketing of the Prime Minister of India: Rahul Gandhi in Lok Sabha #NoConfidenceMotion
— ANI (@ANI) July 20, 2018
राहुल गांधी ने कहा, मैं पीएम को अभी हंसते हुए देख रहा हूं लेकिन उनके अंदर हैरानी की एक भावना है और वे मेरे से दूर देख रहे हैं. मैं इसे समझ सकता हूं. वे मेरे से नजर नहीं मिला पा रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री सच्चे नहीं हैं.
I can see him smiling. But there's a touch of nervousness in the gentleman & he is looking away from me. I can understand that. He cannot look into my eyes, I can see that because the Prime Minister has not been truthful: Rahul Gandhi in Lok Sabha. #NoConfidenceMotion pic.twitter.com/lI7NcgMQxH
— ANI (@ANI) July 20, 2018
राहुल ने कहा कि पीएम का फर्ज बनता है कि वे दिल की बात देश को बताएं. देश में लोगों को मारा-पीटा जा रहा है. हत्या के आरोपियों को माला पहनाई जा रही है. पीएम मोदी और अमित शाह सत्ता छोड़ना नहीं चाहते. ये दोनों अलग तरह के नेता हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.