कांग्रेस ने पंजाब में आम आदमी पार्टी से किसी भी तरह के गठबंधन की अटकलों से इंकार कर दिया है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ और राज्य की एआईसीसी प्रभारी आशा कुमारी ने कहा कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान देने की कोई जरूरत नहीं है.
We completely reject the news of Congress & AAP alliance in Punjab- which is a work of fiction and is purely a rumour being advanced by people with vested interests, especially in the wake of Shahkot debacle with the agenda of trying to remain relevant! @ZeePunjab @News18Punjab
— Sunil Jakhar (@sunilkjakhar) June 8, 2018
सुनील जाखड़ ने कहा, ‘हम पंजाब में कांग्रेस और आप के साथ गठबंधन की खबरों को पूरी तरह खारिज करते हैं. यह खबर कोरी कल्पना है और कुछ निहित स्वार्थ वाले लोगों की तरफ से ये अफवाहें फैलाई जा रही है.' आशा कुमारी ने कहा, ‘पंजाब के प्रभारी के तौर पर मैं पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के विचार का समर्थन करती हूं.’
मालूम हो कि कर्नाटक विधानसभा चुनावों के बाद बदली हुई स्थिति में ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि पंजाब में भी कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी से गठबंधन कर सकती है. इसके पीछे साल 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में आप के अच्छे प्रदर्शन को आधार बताया जा रहा था. जहां पार्टी ने पंजाब में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ते हुए अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई थी.
इससे पहले दिल्ली में भी दिल्ली कांग्रेस इकाई के प्रमुख अजय माकन ने यह कहते हुए आम आदमी पार्टी से गठबंधन से साफ़ इंकार कर दिया था कि अन्ना आंदोलन के जरिए मोदी को खड़ा करने वाले केजरीवाल के साथ हाथ मिलाने का सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने दावा किया था कि दिल्ली की जनता अब केजरीवाल को नकार रही है और दिल्ली में कांग्रेस को वापस लाना चाह रही है.
In a freewheeling chat with Firstpost, #Congress leader @ajaymaken emphatically ruled out entering into an alliance with the #AamAadmiParty in Delhi.https://t.co/aydgcuxBES
— Firstpost (@firstpost) June 8, 2018
माकन ने कहा था कि दिल्ली कांग्रेस का आम कार्यकर्ता और सभी नेता यह बिल्कुल भी नहीं चाहते कि हमारी पार्टी का केजरीवाल से किसी तरह का गठबंधन हो. उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्होंने बाबा रामदेव, किरण बेदी, आरआरएस और बीजेपी से मिलकर कांग्रेस को बड़ा नुकसान पहुंचाया और बीजेपी की मदद की.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.