बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यू (जेडी-यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार को लेकर आम राय बनाने के लिए केंद्र सरकार को पहल करनी चाहिए.
मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में सोमवार को आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम के बाद मीडिया ने नीतीश से आने वाले राष्ट्रपति चुनाव के बारे में पूछा. इसपर उन्होंने कहा कि 'सबसे पहले तो इस मामले में सत्ताधारी दलों को सबकी रजामंदी बनानी चाहिए. अगर वह ऐसा नहीं कर पाए तो विपक्ष का दायित्व बनता है कि वह आपस में बातचीत कर अपना उम्मीदवार खड़ा करे.'
उन्होंने कहा कि पहले तो केंद्र सरकार का फर्ज बनता है कि वह पहल करे और अब तक के जो उदाहरण हैं, उनमें केंद्र में सत्ता में बैठे लोगों को पहल करनी चाहिए तथा सभी दलों से बातचीत करनी चाहिए.Bihar CM #NitishKumar says #BJP should try to build a consensus on the Presidential candidate by talking to all the parties.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 15, 2017
सबकी सहमति होती है तो अच्छी परंपरा और उदाहरण
नीतीश ने कहा कि पूरे विपक्ष से बात कर अगर सबकी सहमति बनाई जाती है तो अच्छी परंपरा और उदाहरण होगा. अगर आप विपक्ष से किसी को पूछते नहीं हैं तो वह बैठे नहीं रहेंगे, बल्कि आपस में बातचीत कर उम्मीदवार तय करेंगे.
उन्होंने कहा कि मेरी समझ से केंद्र को पहल करनी चाहिए और आम राय बनाने का प्रयास करना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो विपक्ष का कर्तव्य है कि वह अपना साझा उम्मीदवार खड़ा करें.
जेडी-यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश की यह टिप्पणी सोनिया गांधी के विपक्ष को इस मामले में एकजुट करने के प्रयास को देखते हुए महत्व रखता है. दूसरी ओर, बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए इस पद पर अपनी पसंद के उम्मीदवार के चुने जाने को लेकर भरोसेमंद दिख रहा है.
वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को लेकर आम राय बनने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि इससे अच्छी बात क्या होगी, लेकिन इस बारे में केंद्र को निर्णय लेना होगा और पहल करनी होगी.
साल 2012 के राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए का हिस्सा रहे जेडी-यू ने यूपीए उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी के पक्ष में मतदान किया था.Will be good if he (Pranab Mukherjee) becomes the President again, but it is for the ruling party to take initiative: Bihar CM on Pres polls pic.twitter.com/6R6yGboi35
— ANI (@ANI_news) May 15, 2017
पीएम ने अपने संबोधन में सड़क निर्माण से लेकर कृषि और सौर ऊर्जा से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर तक पर बात की
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां विशुनपुरा के दुदही रेलवे क्रॉसिंग पर एक स्कूल वैन पैसेंजर ट्रेन से टकरा गई
एडीआर की एक रिपोर्ट में कहा गया है , ‘लोकसभा के 15 मौजूदा सदस्यों ने अपने खिलाफ नफरत फैलाने वाले भाषण को लेकर मामला दर्ज होने की बात की है'
सलमान खुर्शीद के बाद अब अहमद पटेल ने भी अपने बयान से कांग्रेस पर ही निशाना साध दिया था
2017 के विधानसभा चुनाव में भी मुलायम कांग्रेस से गठबंधन के पक्ष में नहीं थे, लेकिन अखिलेश यादव ने कांग्रेस से गठबंधन कर चुनाव लड़ा और परिणाम निराशाजनक ही रहे