बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के एक राष्ट्र एक चुनाव के सुझाव का समर्थन किया है. हालांकि नीतिश ने कहा कि अभी यह संभव नहीं है. बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, 'इस चुनाव में यह संभव नहीं है कि लोकसभा और सभी विधानसभा का चुनाव एक साथ किया जाए.' हालांकि नीतीश ने कहा कि 'वैचारिक रूप से ये सही है.'
Is election mein yeh possible nahi hai ki Lok Sabha aur sabhi Vidhan Sabha ka chunav ek sath kiya jaaye. Yeh sambhav nahi hai. Vyacharik roop se yeh sahi hai: Bihar CM Nitish Kumar on #OneNationOneElection pic.twitter.com/4SPWHg2PuC
— ANI (@ANI) August 14, 2018
मालूम हो कि सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने विधि आयोग को पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने एक देश एक चुनाव पर पार्टी के विचार रखे. उनका कहना है कि इस से देश का बहुमूल्य धन और समय दोनों बचेगा. साथ ही सरकारी कर्मचारी भी चुनावों से इतर विकास कार्यों में अपना समय दे सकेंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने किया एक साथ चुनाव कराने से इनकार
मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने एक साथ लोक सभा और सभी विधानसभा चुनाव कराने से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव कराने के लिए कानूनी और संवैधानिक बदलाव करने जरूरी हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए जनप्रतिनिधि कानून को बदलना होगा. इन बदलावों के बाद ही देश में एक साथ चुनाव संभव है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.