live
S M L

गडकरी का राहुल गांधी पर पलटवार, 'मेरी हिम्मत के लिए मुझे आपके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं'

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसने के लिए नितिन गडकरी के बयान का सहारा लिया था. उन्होंने कहा था कि गडकरी जी, बीजेपी में एक आप ही हैं जिनमें बोलने की हिम्मत है

Updated On: Feb 04, 2019 06:25 PM IST

FP Staff

0
गडकरी का राहुल गांधी पर पलटवार, 'मेरी हिम्मत के लिए मुझे आपके सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं'

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला किया है. गडकरी ने ट्वीट्स की एक श्रंखला मे राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी जी, मेरी हिम्मत के लिए मुझे आप के सर्टिफिकेट की जरूरत नही है लेकिन आश्चर्य इस बात का है की एक राष्ट्रीय पार्टी के अध्यक्ष होने बाद भी हमारी सरकार पर हमला करने के लिए आपको मीडिया द्वारा ट्विस्ट किए गए खबरों का सहारा लेना पड़ रहा है.'

राहुल गांधी ने की थी गडकरी की हिम्मत की सराहना

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान का सहारा लिया था. राहुल गांधी ने कहा था कि गडकरी जी, बीजेपी में एक आप ही हैं जिनमें बोलने की हिम्मत है. साथ ही उन्होंने गडकरी से अपील की थी कि वह राफेल सौदे में हुए कथित घोटाले को लेकर भी कुछ बयान दें.

राफेल पर देश का हित सामने रख किया सौदा

कांग्रेस अध्यक्ष के इन बयानों पर पलटवार करते हुए गडकरी ने ट्वीट किया, 'यही मोदी जी और हमारे सरकार की कामयाबी है की आप को हमला करने के लिए कंधे ढूंढने पड़ रहे हैं. रही बात आपके उठाए गए मुद्दों की तो मैं डंके की चोट पर कहता हूं की राफेल में हमारी सरकार ने देश हित सामने रख कर सबसे पारदर्शक व्यवहार किया है.'

कांग्रेस की नीतियों पर भी किया गडकरी ने प्रहार

इसी के साथ केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पार्टी और उसकी नीतियों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, 'आपकी नीतियों ने किसानों को जिस बदतर स्थिति में खड़ा किया उससे उनको बाहर निकालने की ईमानदार कोशिश मोदीजी कर रहे हैं और हम इसमें कामयाब भी हो रहे है. आप समेत कुछ लोगों को मोदीजी का प्रधानमंत्री बनना सहन नहीं हो रहा इसलिए आपको असहिष्णुता व संवैधानिक संस्थाओं पर हमले का सपना आता है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi