live
S M L

मेरे क्षेत्र में जातिवाद की बात करने वालों को मैं पीट दूंगा: नितिन गडकरी

गडकरी ने कहा कि उनके क्षेत्र में जातिवाद के लिए कोई जगह नहीं है क्योंकि उन्होंने 'चेतावनी' दी हुई है कि जाति के बारे में बात करने वाले की वह 'पिटाई' करेंगे.

Updated On: Feb 11, 2019 08:57 AM IST

FP Staff

0
मेरे क्षेत्र में जातिवाद की बात करने वालों को मैं पीट दूंगा: नितिन गडकरी

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी पिछले कुछ वक्त में कोई न कोई बयान देकर चर्चा में रह रहे हैं. पिछले कुछ वक्त में अप्रत्यक्ष रूप से उन्होंने केंद्र सरकार की आलोचना भी की है. अब उन्होंने जातिवाद पर बयान दिया है.

एएनआई की खबर के मुताबिक, गडकरी ने कहा है कि उनके क्षेत्र में जातिवाद की बात नहीं होती और जो भी जातिवाद की बात करेगा, उसे वो पीट देंगे. गडकरी ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि उनके क्षेत्र में जातिवाद के लिए कोई जगह नहीं है क्योंकि उन्होंने 'चेतावनी' दी हुई है कि जाति के बारे में बात करने वाले की वह 'पिटाई' करेंगे.

रविवार को पुणे के पिंपड़ी चिंचवाड़ में पुनरुत्थान समरसता गुरुकुलम की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए बीजेपी वरिष्ठ नेता ने कहा कि समाज को आर्थिक और सामाजिक समानता के आधार पर साथ लाना चाहिए और इसमें जातिवाद और सांप्रदायिकता की कोई जगह नहीं होनी चाहिए.

नागपुर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले गडकरी ने कहा, 'हम जातिवाद में यकीन नहीं करते हैं...मुझे नहीं पता कि आपके यहां क्या है लेकिन हमारे पांच जिलों में जातिवाद की कोई जगह नहीं है क्योंकि मैंने सभी को चेतावनी दी हुई है कि अगर कोई जाति की बात करेगा तो मैं उसकी पिटाई कर दूंगा.'

उन्होंने कहा कि 'हमें ऐसा समाज बनाना होगा, जिसमें जाति और सांप्रदायिकता की जगह नहीं होगी. गरीबों और अमीरों में कोई भेद नहीं होगा. कोई ऊंची जाति और नीची जाति का नहीं होगा.'

उन्होंने ये भी कहा कि गरीब लोग भगवान की तरह हैं और उनकी सेवा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि 'हमें गरीबों को खाना, कपड़ा और रहने की सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए. गरीबों की सेवा मतलब भगवान की सेवा होती है.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi