live
S M L

जो अपना घर नहीं संभाल सकते वो देश क्या संभालेंगे: नितिन गडकरी

आखिर नितिन गडकरी ने किसके लिए कही है ये बात, पढ़िए तो सही

Updated On: Feb 04, 2019 12:26 PM IST

Bhasha

0
जो अपना घर नहीं संभाल सकते वो देश क्या संभालेंगे: नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को पहले अपनी घरेलू जिम्मेदारियों को पूरा करना चाहिए क्योंकि जो ऐसा नहीं कर सकता, वह देश नहीं संभाल सकता.

गडकरी, बीजेपी की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पूर्व कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को शनिवार को संबोधित कर रहे थे. गडकरी ने कहा, 'मैं कई लोगों से मिला हूं जिन्होंने कहा है कि हम बीजेपी और देश के लिए अपना जीवन समर्पित करना चाहते हैं. मैं ऐसे लोगों से कहता हूं, आप क्या कर रहे हैं और आपके परिवार में और कौन लोग हैं. वह बताता है कि मैंने अपनी दुकान बंद कर दी है क्योंकि वह ठीक से नहीं चल रही थी. घर में पत्नी और बच्चे हैं.'

गडकरी ने कहा, 'मैं उनसे कहता हूं, पहले अपने घर की देखभाल करें, क्योंकि जो अपना घर नहीं संभाल सकता, वह देश नहीं संभाल सकता. ऐसे में पहले अपना घर संभालें और अपने बच्चे, संपत्ति देखने के बाद पार्टी और देश के लिए काम करें.'

ये भी पढ़ें: सीमांचल एक्सप्रेस हादसा: PM मोदी ने जताया दुख, बिहार सरकार का भी मुआवजे का ऐलान

ये भी पढ़ें: प्रियंका दुर्गा और पीएम मोदी महिषासुर: यह पोस्टर कांग्रेस ने नहीं लगाया तो किसने लगाया?

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi