कांग्रेस ने हालही में एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को इस बात से सहमत होते हुए देख अच्छा लग रहा है कि मोदी सरकार झूठे वादों और जुमलों की बुनियाद पर खड़ी हुई है. अब इस मुद्दे पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बयान दिया है.
उन्होंने कहा, 'यह झूठ है, मैंने कभी पीएम मोदी और 15 लाख रुपए के मुद्दे पर ऐसा नहीं कहा जैसा जनता के बीच फैलाया जा रहा है. कार्यक्रम मराठी में था और मुझे आश्चर्य है कि राहुल गांधी ने मराठी भाषा कब से समझना शुरू कर दी.'
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर से बातचीत कर रहे थे. यह एक मराठी शो का वीडियो है और चर्चा भी मराठी में हो रही है.
कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा था कि नितिन गडकरी ये बातें मोदी सरकार के लिए कह रहे हैं लेकिन वीडियो को देखकर लग रहा है कि उन्होंने यह सब महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार के लिए कहा है. अगर ये बातें गडकरी ने महाराष्ट्र सरकार के लिए भी कहीं हैं तो भी क्या यह बीजेपी की मंशा पर सवाल नहीं उठाता?
नितिन गडकरी इस वीडियो में कह रहे थे कि हमें पूरा विश्वास था कि हम सत्ता में नहीं आने वाले हैं. इसके बाद हमारे कुछ लोगों ने सलाह दी कि बड़े-बड़े वादे करो. यदि हम सत्ता में नहीं आते हैं तो इसके लिए हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं बनेगी.
आगे गडकरी कहते हैं, लेकिन हुआ इसके उलट, लोगों ने हमें वोट किया और हमने सत्ता पा ली. अब लोग हमें किए गए वादे याद दिलाते हैं और कहते हैं कि फलाने तारीख को गडकरी ने यह कहा, फडणवीस ने यह कहा लेकिन वादे पूरा नहीं हो रहे हैं. गडकरी कह रहे हैं... अब जब लोग ऐसा कहते हैं तो हम हंसते हैं और आगे बढ़ जाते हैं.
इससे पहले भी नितिन गडकरी ने रोजगार को लेकर बयान दिया था जिससे सरकार की किरकिरी हुई थी. गडकरी ने यह बयान तब दिया था जब सरकार के दो मंत्रियों ने कहा था कि देश में रोजगार की कोई कमी नहीं है.
मराठा आंदोलन पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में नितिन गडकरी ने कहा था कि केवल आरक्षण से क्या होगा? आरक्षण कोई रोजगार देने की गारंटी नहीं है क्योंकि नौकरियां कम हो रही हैं. आरक्षण तो एक 'सोच' है जो चाहती है कि नीति निर्माता हर समुदाय के गरीबों पर विचार करें.
उन्होंने कहा, 'मान लीजिए कि आरक्षण दे दिया जाता है. लेकिन नौकरियां नहीं हैं. क्योंकि बैंक में आईटी (इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) के कारण नौकरियां कम हुई हैं. सरकारी भर्ती रूकी हुई है. नौकरियां कहां हैं?'
#WATCH: Union Minister Nitin Gadkari clarifies on his earlier reported statement that 'BJP overpromised in 2014 elections'. pic.twitter.com/WCDkYiqSZf
— ANI (@ANI) October 10, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.