केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के चुनाव में हार पर दिए बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है. सोमवार को दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सालाना लेक्चर कार्यक्रम में गडकरी ने कहा, 'अगर मैं पार्टी का अध्यक्ष हूं और मेरे सांसद-विधायक अच्छा काम नहीं कर रहे हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? जाहिर है मैं.'
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि चुनाव में हार की जिम्मेदारी पार्टी प्रमुख की होती है.
#WATCH Nitin Gadkari: JL Nehru kehte the, "India is not a nation, it is a population. Iss desh ka har vyakti desh ke liye prashn hai, samasya hai." Unke yeh bhashn mujhe bahut pasand hain. Toh main itna toh kar sakta hun ki main desh ke saamne samasya nahi rahunga. (24.12) pic.twitter.com/i3QzoqwrLk
— ANI (@ANI) December 25, 2018
गडकरी के ताजा बयान को बीजेपी लीडरशिप (नरेंद्र मोदी-अमित शाह) पर अप्रत्यक्ष हमले के रूप में देखा जा रहा है.
चुनाव में हार के लिए पार्टी नेतृत्व से कही थी जिम्मेदारी लेने की बात
बीते शनिवार को भी गडकरी ने चुनाव नतीजों में हुई बीजेपी की हार पर ‘नेतृत्व’ को ‘हार और विफलताओं’ की भी जिम्मेदारी लेने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि ‘सफलता के कई दावेदार होते हैं लेकिन विफलता में कोई साथ नहीं होता. सफलता का श्रेय लेने के लिए लोगों में होड़ रहती है लेकिन नाकामी को कोई स्वीकार नहीं करना चाहता, सब दूसरे की तरफ उंगली दिखाने लगते हैं.’
Union Minister and BJP leader Nitin Gadkari in Pune yesterday: Leadership should own up to failures. Until it does so its loyalty and commitment towards the organisation are not proved. pic.twitter.com/LsZzTKDgGV
— ANI (@ANI) December 23, 2018
हालांकि बयान पर बखेड़ा खड़ा होने पर गडकरी ने अगले ही दिन इस पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि मेरे कही बात को गलत तरीके से तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया.
In the last few days, I have noticed a sinister campaign by some opposition parties and a section of the media to twist my statements and use them out of context and draw politically motivated inferences to malign me and my party.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 23, 2018
उन्होंन तब ट्वीट कर कहा, 'मैंने पिछले कुछ दिनों से यह देखा है कि कुछ विरोधी दल और मीडिया का एक धड़ा मेरे बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश करता है. और इसका इस्तेमाल वो मुझे और मेरी पार्टी (बीजेपी) को नीचा दिखाने के लिए करते हैं.'
Let me make it clear once and for all that conspiracies to create a wedge between me and the BJP leadership will never succeed.
I have been clarifying my position at various forums and shall continue to do so and expose these nefarious designs of our detractors.— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 23, 2018
बता दें कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में बीजेपी हिंदी पट्टी वाले 3 राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव हार गई थी. 15 वर्षों से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सत्ता पर काबिज बीजेपी को यहां पराजय का मुंह देखना पड़ा था. वहीं 2013 से राजस्थान में भी वो हार कर अपनी सत्ता गंवा बैठी थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.