live
S M L

नितिन गडकरी ने BJP नेतृत्व पर फिर उठाए सवाल, कहा- हार की जिम्मेदारी पार्टी प्रमुख की

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा, 'अगर मैं पार्टी का अध्यक्ष हूं और मेरे सांसद-विधायक अच्छा काम नहीं कर रहे हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? जाहिर है मैं' उन्होंने कहा कि चुनाव में हार की जिम्मेदारी पार्टी प्रमुख की होती है

Updated On: Dec 25, 2018 11:22 AM IST

FP Staff

0
नितिन गडकरी ने BJP नेतृत्व पर फिर उठाए सवाल, कहा- हार की जिम्मेदारी पार्टी प्रमुख की

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के चुनाव में हार पर दिए बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है. सोमवार को दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सालाना लेक्चर कार्यक्रम में गडकरी ने कहा, 'अगर मैं पार्टी का अध्यक्ष हूं और मेरे सांसद-विधायक अच्छा काम नहीं कर रहे हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? जाहिर है मैं.'

उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि चुनाव में हार की जिम्मेदारी पार्टी प्रमुख की होती है.

गडकरी के ताजा बयान को बीजेपी लीडरशिप (नरेंद्र मोदी-अमित शाह) पर अप्रत्यक्ष हमले के रूप में देखा जा रहा है.

चुनाव में हार के लिए पार्टी नेतृत्व से कही थी जिम्मेदारी लेने की बात 

बीते शनिवार को भी गडकरी ने चुनाव नतीजों में हुई बीजेपी की हार पर ‘नेतृत्व’ को ‘हार और विफलताओं’ की भी जिम्मेदारी लेने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि ‘सफलता के कई दावेदार होते हैं लेकिन विफलता में कोई साथ नहीं होता. सफलता का श्रेय लेने के लिए लोगों में होड़ रहती है लेकिन नाकामी को कोई स्वीकार नहीं करना चाहता, सब दूसरे की तरफ उंगली दिखाने लगते हैं.’

हालांकि बयान पर बखेड़ा खड़ा होने पर गडकरी ने अगले ही दिन इस पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि मेरे कही बात को गलत तरीके से तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया.

उन्होंन तब ट्वीट कर कहा, 'मैंने पिछले कुछ दिनों से यह देखा है कि कुछ विरोधी दल और मीडिया का एक धड़ा मेरे बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश करता है. और इसका इस्तेमाल वो मुझे और मेरी पार्टी (बीजेपी) को नीचा दिखाने के लिए करते हैं.'

बता दें कि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में बीजेपी हिंदी पट्टी वाले 3 राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव हार गई थी. 15 वर्षों से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सत्ता पर काबिज बीजेपी को यहां पराजय का मुंह देखना पड़ा था. वहीं 2013 से राजस्थान में भी वो हार कर अपनी सत्ता गंवा बैठी थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi