क्या कर्नाटक में बीजेपी फिर से सराकर बनाने के लिए प्रयासरत है? बीजेपी के सूत्रों ने तो न सिर्फ इस प्लान की पुष्टि की है बल्कि इस प्लान का संबंध आगामी आम चुनावों से भी बताया है. सूत्रों का कहना है कि अगर सबकुछ सही रहा तो राज्य में मकर संक्रांति के बाद नई सरकार बनेगी.
एक वरिष्ठ बीजेपी नेता ने कहा ' हमारे शीर्ष नेतृत्व का मानना है कि अगर कांग्रेस-जेडीएस लोकसभा चुनाव साथ लड़ेंगे तो बीजेपी के लिए दिक्कत होगी. कर्नाटक में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना बेहद जरूरी है. और यह सिर्फ तभी हो सकता है जब राज्य में हमारी सरकार हो. अगर वो सत्ता से हट गए तो संभव है कि जेडीएस लोकसभा चुनाव अकेले लड़े या फिर अपना अस्तित्व बचाने के लिए एनडीए में शामिल हो जाए. कांग्रेस के भी जोश पर असर पड़ेगा. इसी वजह से हमारे नेता आखिरी बार एक गंभीर प्रयास कर रहे हैं.'
गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सरकार के संकटमोचक डीके शिवकुमार ने रविवार को आरोप लगाया था कि पार्टी के तीन विधायकों को बीजेपी ने मुंबई भेज दिया है और अब इन विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि सरकार बनने के बाद बीजेपी की तरफ से ऐसे प्रयास कई बार किए जा चुके हैं. उनका कहना है कि बीजेपी कांग्रेस विधायक रमेश झारकिलोही का सहारा ले रही है. रमेश को कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई थी.
सूत्रों के मुताबिक झारकिलोही की मंशा दस कांग्रेसी विधायकों को अपनी तरफ मिलाने की है लेकिन वो सिर्फ दो विधायकों को ही अपने साथ ला पाने में कामयाब हुए हैं. एक और विधायक उमेश जाधव के भी बारे में कहा जा रहा है कि वो पाला बदल सकते हैं.
राज्य में चल रही इस राजनीति उथल-पुथल पर मुख्यमंत्री कुमारास्वामी ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वो तीनों विधायक मेरे संपर्क में हैं. वो मुंबई मुझसे बात करने के बाद गए थे. मेरी सरकार पर किसी तरह का खतरा नहीं है. मैं जानता है कि बीजेपी किस तरह के ऑफर दे रही है. मैं आराम से इस स्थिति को हैंडल कर लूंगा. मीडिया इसे लेकर इतना चिंतित क्यों है?
Karnataka CM HD Kumaraswamy: All 3 of them (Congress MLAs) are continuously in contact with me. They went to Mumbai after informing me. My govt isn't under any threat. I know who all BJP is trying to contact & what they're offering. I can handle it, why should media be concerned? pic.twitter.com/GJSJlmNDp8
— ANI (@ANI) January 14, 2019
हालांकि भले ही कर्नाटक के सीएम कुछ भी दावा करें लेकिन उनके डिप्टी सीएम जी परमेश्वर ने आज कांग्रेस के सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है. मीडिया से बात करते हुए परमेश्वर ने कहा कि मैंने कांग्रेस के सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है. उन्होंने कहा कि ये बैठक बजट के मुद्देनजर बुलाई गई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि यह बैठक तीन कांग्रेसी विधायकों के गायब हो जाने की वजह से की जा रही है. हालांकि परमेश्वर ने सरकार ने गिरने का दावा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता कह रहे हैं कि हमारी सरकार गिर जाएगी लेकिन ऐसा नहीं होने जा रहा है.
Karnataka Dy CM G Parameshwara: BJP leaders are saying this govt will fall. But it won't happen. Some of our MLAs have gone, they can go for temples, holiday, family outings, we don't know. Nobody said that they're going to join BJP & destabilise the govt. All our MLAs are intact pic.twitter.com/VFUdXlBuvg
— ANI (@ANI) January 14, 2019
कांग्रेस के आरोपों का जवाब बीजेपी की तरफ से भी दिया जा रहा है. कर्नाटक के वरिष्ठ नेता और केंद्र में मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा है कि कांग्रेस अपने विधायकों को नियंत्रण में नहीं रख पा रही है और हम पर आरोप लगा रही है.
Union Minister & BJP leader DV Sadananda Gowda: They (Congress) should keep their house in order. They are not able to keep their MLAs in Karnataka together and just simply pin pointing at BJP. pic.twitter.com/gouy5FPEwd
— ANI (@ANI) January 14, 2019
पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने भी कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. ये सारा विवाद कांग्रेस और जेडीएस के बीच है और हम किसी के संपर्क में नहीं है. हम बस अपने विधायकों में ऊर्जा भरने का काम कर रहे हैं.
Former Karnataka CM & BJP leader BS Yeddyurappa: There is no truth to all these rumours (of reports of 3 Congress MLAs in touch with BJP). This is between Congress and JDS. We are not in touch with any of their MLAs. We are only focused on keeping our MLAs energised. pic.twitter.com/MHwCfrACDv
— ANI (@ANI) January 14, 2019
बीजेपी नेता भले ही इन आरोपों से इनकार कर रहे हों लेकिन राज्य में इस स्थिति पर पार्टी की एक विशेष बैठक बुला ली गई है. सोमवार शाम को बीएस येदियुरप्पा दिल्ली में एक बैठक कर लोकसभा चुनाव और वर्तमान परिस्थितियों सभी विधयकों सहित आलाकमान के साथ चर्चा करेंगे.
Karnataka BJP MLAs including state BJP president BS Yeddyurappa to hold a meeting in Delhi later today to discuss Lok Sabha elections & ongoing political developments in the state pic.twitter.com/OFtFntJxeO
— ANI (@ANI) January 14, 2019
( न्यूज़ 18 पर डीपी सतीश की स्टोरी से इनपुट्स के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.