राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद भारत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद बीजेपी की तरफ से रविशंकर प्रसाद ने अपना पक्ष रखा है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के लोकप्रिय और प्रमाणिक नेता और ईमानदारी के प्रतीक प्रधानमंत्री मोदी को चोर कहा है. आजाद भारत के इतिहास इससे पहले कभी किसी पार्टी अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल नहीं किए हैं. हम राहुल गांधी से कुछ उम्मीद नहीं करते हैं. उसके पास कोई गुणवत्ता या क्षमता नहीं है. वह अपने परिवार के कारण है.'
Never before in history of independent India, has a party president used such words for a PM. We can't expect anything else from Rahul Gandhi. He has no quality or ability, he's there due to his family: Union Min RS Prasad on R Gandhi's statement '...desh ka chowkidaar chor hai' pic.twitter.com/ZqYz9PQjpl
— ANI (@ANI) September 22, 2018
आगे रविशंकर प्रसाद ने कहा 'एक ऐसा व्यक्ति जो भ्रष्टाचार, जमीन और शेयर की लूट में अपनी माता के साथ बेल पर बाहर हो, एक ऐसा व्यक्ति जो अपने बहनोई के द्वारा जमीन लूटने पर खामोश रहे और एक जिसके पूरे परिवार ने बोफोर्स में घूस ली हो उससे देश कोई अपेक्षा नहीं कर सकता.'
एक ऐसा व्यक्ति जो भ्रष्टाचार, जमीन और शेयर की लूट में अपनी माता के साथ बेल पर बाहर हो, एक ऐसा व्यक्ति जो अपने बहनोई के द्वारा जमीन लूटने पर खामोश रहे और एक जिसके पूरे परिवार ने बोफोर्स में घूस ली हो उससे देश कोई अपेक्षा नहीं कर सकता : श्री @rsprasad #RahulKaPuraKhandanChor
— BJP (@BJP4India) September 22, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हेलीकॉप्टर की कीमतों को लेकर भी लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा 'यूपीए सरकार से तुलना करें तो बेसिक एयरक्राफ्ट के लिए एनडीए सरकार ने 9 प्रतिशत तक दाम कम करवाए हैं और फुल लोडेड के लिए 20 प्रतिशत तक दाम कम करवाए गए हैं.'
Price negotiated by NDA is 9% less for basic aircraft and 20% less in case of fully loaded, as compared to UPA's price : Shri @rsprasad #RahulKaPuraKhandanChor pic.twitter.com/Z68tQ9ri5Q
— BJP (@BJP4India) September 22, 2018
उन्होंने कहा 'साक्ष्य उपलब्ध हैं कि 13 फरवरी, 2013 को दसॉल्ट और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच एक उचित एमओयू अस्तित्व में था, जिसका मतलब है हमारे सरकार में आने से 1 साल 4 महीने पहले.'
There is evidence available that a proper MoU existed between Dassault and Reliance industry as early as on Feb 13, 2013, that means 1 year, 4 months before we came to power : Shri @rsprasad #RahulKaPuraKhandanChor pic.twitter.com/lAqOatziEP
— BJP (@BJP4India) September 22, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.