live
S M L

NDA सरकार ने UPA से 20 प्रतिशत कम दाम में खरीदे हेलीकॉप्टर: रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने कहा 'यूपीए सरकार से तुलना करें तो बेसिक एयरक्राफ्ट के लिए एनडीए सरकार ने 9 प्रतिशत तक दाम कम करवाए हैं और फुल लोडेड के लिए 20 प्रतिशत तक दाम कम करवाए गए हैं.'

Updated On: Sep 22, 2018 05:58 PM IST

FP Staff

0
NDA सरकार ने UPA से 20 प्रतिशत कम दाम में खरीदे हेलीकॉप्टर: रविशंकर प्रसाद

राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद भारत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद बीजेपी की तरफ से रविशंकर प्रसाद ने अपना पक्ष रखा है.

रविशंकर प्रसाद ने कहा 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के लोकप्रिय और प्रमाणिक नेता और ईमानदारी के प्रतीक प्रधानमंत्री मोदी को चोर कहा है. आजाद भारत के इतिहास इससे पहले कभी किसी पार्टी अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल नहीं किए हैं. हम राहुल गांधी से कुछ उम्मीद नहीं करते हैं. उसके पास कोई गुणवत्ता या क्षमता नहीं है. वह अपने परिवार के कारण है.'

आगे रविशंकर प्रसाद ने कहा 'एक ऐसा व्यक्ति जो भ्रष्टाचार, जमीन और शेयर की लूट में अपनी माता के साथ बेल पर बाहर हो, एक ऐसा व्यक्ति जो अपने बहनोई के द्वारा जमीन लूटने पर खामोश रहे और एक जिसके पूरे परिवार ने बोफोर्स में घूस ली हो उससे देश कोई अपेक्षा नहीं कर सकता.'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हेलीकॉप्टर की कीमतों को लेकर भी लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा 'यूपीए सरकार से तुलना करें तो बेसिक एयरक्राफ्ट के लिए एनडीए सरकार ने 9 प्रतिशत तक दाम कम करवाए हैं और फुल लोडेड के लिए 20 प्रतिशत तक दाम कम करवाए गए हैं.'

उन्होंने कहा 'साक्ष्य उपलब्ध हैं कि 13 फरवरी, 2013 को दसॉल्ट और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच एक उचित एमओयू अस्तित्व में था, जिसका मतलब है हमारे सरकार में आने से 1 साल 4 महीने पहले.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi