live
S M L

कर्नाटक में बीजेपी की जीत अविश्वसनीय : NCP

शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दिया था. बीजेपी के चुनाव में बढ़त बनाने पर उठाए सवाल

Updated On: May 15, 2018 03:53 PM IST

Bhasha

0
कर्नाटक में बीजेपी की जीत अविश्वसनीय : NCP

एनसीपी ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक में बीजेपी की जीत अविश्वसनीय है क्योंकि चुनाव के यह नतीजे जमीनी स्तर के नतीजों से से मेल नहीं खाते हैं.

शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दिया था, और अपने उम्मीदवार नहीं उतारे थे. एनसीपी ने भविष्य में होने वाले चुनावों को बैलट पेपर से कराने की मांग चुनाव आयोग से की है.

महाराष्ट्र एनसीपी के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस अच्छी स्थिति में थी, और सिद्धरमैया सरकार के खिलाफ कोई लहर नहीं थी. फिर इस तरह की कर्नाटक में बीजेपी की जीत कैसे हो सकती है?

पाटिल ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि इस संदर्भ में बीजेपी की जीत अविश्वसनीय है. लोगों के मन में कुछ और चल रहा था और स्थिति कुछ और है. दोनों में काफी अंतर है.

उन्होंने दावा किया कि भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा की छवि अच्छी नहीं है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi