live
S M L

बालाकोट हवाई हमले में प्रधानमंत्री के बयान गैरजिम्मेदाराना: शरद पवार

पवार ने एनसीपी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि बीजेपी नेतृत्व 26 फरवरी को हुए भारतीय वायुसेना के हवाई हमले में ‘अपरिपक्व’ बयान जारी कर रहा है.

Updated On: Mar 06, 2019 11:15 AM IST

Bhasha

0
बालाकोट हवाई हमले में प्रधानमंत्री के बयान गैरजिम्मेदाराना: शरद पवार

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वे बालाकोट हवाई हमलों को लेकर गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व को शोभा नहीं देता.

पवार ने एनसीपी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि बीजेपी नेतृत्व 26 फरवरी को हुए भारतीय वायुसेना के हवाई हमले में ‘अपरिपक्व’ बयान जारी कर रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी के ऐसे बयान देश के लिए अच्छे नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि मैंने भी कुछ समय के लिए रक्षा मंत्रालय संभाला है और मुझे अच्छे से मालूम है कि मंत्रालय के बाहर के लोगों को हमले में मारे गए लोगों के आंकड़ों के बारे में कभी पता नहीं चलता.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi