नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आगामी जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी को अपने सीएम उम्मीदवार का नाम बताने की चुनौती दी है. अब्दुल्ला ने कहा है- आज मैं बीजेपी को चैलेंज करता हूं कि आगामी चुनाव में उनका सीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा ये बताएं. क्योंकि वो जम्मू के लोगों को पहले ही दो बार धोखा दे चुके हैं. जम्मू के लोगों को ये पता होना चाहिए कि अगर वो बीजेपी को 25-26 विधायक दे देते हैं तो वो किसे मुख्यमंत्री बनाएंगे.
Omar Abdullah,NC: Today I challenge BJP to clearly say who will be their CM candidate in the upcoming elections because they have cheated people of Jammu twice. The people of Jammu deserve to know whom BJP will make CM if they give 25-26 MLAs to BJP. pic.twitter.com/sTwhzSHUiK
— ANI (@ANI) December 10, 2018
अब्दुल्ला इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि- मुझे नहीं लगता कि जम्मू के लोग एक बार फिर से धोखा खाने के लिए तैयार हैं. इसलिए ही बीजेपी चुनावों से कतरा रही है.
Omar Abdullah, NC: I don't think the people of Jammu are ready to be deceived once again. That is why BJP is escaping elections. https://t.co/beltvcFTgF
— ANI (@ANI) December 10, 2018
राज्यपाल ने नाटकीय घटनाक्रम में, निलंबित जम्मू-कश्मीर विधानसभा को 21 नवंबर को आनन-फानन में भंग कर दिया था. इसके कुछ ही घंटे पहले पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने प्रतिद्वंद्वी नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश किया था. राज्यपाल द्वारा विधान सभा भंग करने निर्णय की घोषणा राज भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में की गई थी.
छह महीने का राज्यपाल शासन 18 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. इसके बाद राष्ट्रपति शासन लगाया जाएगा. विधानसभा का कार्यकाल अक्टूबर 2020 तक है. महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी और बीजेपी की गठबंधन सरकार के पतन के बाद 19 जून को राज्य में राज्यपाल शासन लगा दिया गया था.
ये भी पढ़ें:
जम्मू कश्मीर विधानसभा भंग करने के फैसले के खिलाफ लगी याचिका SC में खारिज
सत्यपाल मलिक ने फैक्स भेजने को कहा था, अब तथ्यों से छेड़छाड़ कर रहे हैं: सज्जाद लोन
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.