हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
पंजाब सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि अगर राज्य के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह उन्हें विधायक के रूप में काम करने के लिये भी कहते, तो वह ऐसा करते.
क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू ने कहा कि वह अपना टेलीविजन शो करना जारी रखेंगे. उन्हें स्थानीय सरकार, पर्यटन और सांस्कृतिक मामला, अभिलेखागार और संग्रहालय विभाग आवंटित किया गया है.
पदभार ग्रहण करने के बाद शुक्रवार उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘इस बात को लेकर बहुत चर्चा हुई कि सिद्धू ये बनेगा, वो बनेगा...लोगों की कामनाओं और इरादों के लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं. हालांकि मैं इन चीजों से हमेशा दूर रहा.’
पार्टी ने जो भी मेरे लिए सोचा उससे मैं खुश हूं
उनको उपमुख्यमंत्री बनाए जाने से जुड़ी अटकलों के बारे में पूछे जाने पर सिद्धू ने कहा, ‘अगर कैप्टन मुझे विधायक के रूप में काम करने को भी कहते तो मैं वैसा करता.’
उन्होंने कहा, ‘कैप्टन साहब, राहुल जी और प्रियंका जी ने मेरे लिए जो कुछ भी सोचा, मैं उससे खुश हूं और वह मेरे अनुकूल है. मैं राज्य को सही पटरी पर ले जाने के लिए आया हूं. मैं कोई निजी हित साधने के लिए यहां नहीं आया हूं.’
बीजेपी के पूर्व सांसद ने कहा कि बीजेपी ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में उनसे कुरूक्षेत्र, चंडीगढ़ और पश्चिमी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की पेशकश की थी. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि राज्यसभा की सीट उनके लिए मायने नहीं रखती थी और इसी कारण उनको पार्टी छोड़नी पड़ी.